Anti Terrorism Day : परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ली एकता व अखंडता बनाये रखने की शपथ

0
612

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर आतंकवाद और हिंसा जैसी बुराई का डटकर सामना करने और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली।इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस हर साल मनाया जाता है।

इसका मकसद युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शांति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देशभक्ति की भावना जगाना और आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस के मौके पर वाद -विवाद, लेखन, चित्रकला समेत कई तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया जाता है। इस दिन स्कूल कॉलेज से लेकर सरकारी और निजी कार्यालयों में भी आतंकवाद के विरोध में शपथ दिलाई जाती है।

लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण बड़े पैमाने पर सार्वजनिक सभा करना संभव नहीं है। इसलिए सभी को व्यक्तिगत तौर पर ही शपथ लेने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री के विशेष सचिव श्री हरीश गोंबर और निजी सचिव श्री सुरेश कुमार भी मौजूद रहे।इस अवसर पर मंत्री ने देश के हर सैनिक को दिल से धन्यवाद किया ।