सेक्टर-3 में धड़ल्ले से काटे जा रहे है वृक्ष,नगर निगम कार्यालय को सौंपी शिकायत

0
294

फरीदाबाद- जिले में अतिक्रमण ने मानो अपने पैर पसार लिये है। अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि लोगो का सड़को पर चलना मुश्किल होता जा रहा है। आये दिन हम देखते है कि कही न कही तोड़फोड़ चलती रहती है जिले में एक ओर तोड फोड़ का कार्य चालु है वही दूसरी ओर लोग अवैध प्लॉटिंग को बढ़ावा दे रहे है।

प्रशासन रोज अखबारों के माध्यम से या फिर अन्य सोशल नेटवर्किंग के जरिये जागरूकता फैलाते रहते है। परन्तु लोग अवैध प्लॉट तो लेते है परन्तु बाद मे पछताते है जब अवैध प्लॉट को प्रशासन द्वारा गिरा दिया जाता है। शहर भर में ये कार्य प्रशासन की नाक के नीचे से किये जा रहे है

सेक्टर-3 में धड़ल्ले से काटे जा रहे है वृक्ष,नगर निगम कार्यालय को सौंपी शिकायत

और प्रशासन को कोई खबर ही नहीं है। इसी अवैध प्लॉटिंग और पेड़ो की कटाई के चलते इसका संज्ञान दीपक चौधरी ने लिया है। दीपक काफी बार अवैध प्लॉटिंग और पेड़ो की कटाई को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते आये है।

आज दिनांक 9/2/2021 को पार्षद दीपक चौधरी कमिश्नर, नगर निगम कार्यालय, फरीदाबाद पहुँचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई।

सेक्टर-3 में धड़ल्ले से काटे जा रहे है वृक्ष,नगर निगम कार्यालय को सौंपी शिकायत


हमारे पत्रकार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा जहाँ एक ओर तो अधिकारी और नेतागण फ़रीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने को तूल देते है परंतु उसी स्मार्ट सिटी में धड़ल्ले से पेड़ काटे जा रहे है।

अगर पेड़ ही नहीं बचेंगे तो स्मार्ट सिटी का सपना सिर्फ़ और सिर्फ़ काग़ज़ों में ही सिमट कर रह जाएगा। उन्होंने कहा सेक्टर-3 में प्लॉटिंग के नाम पर काफ़ी पेड़ों को काटा गया। वहीं भूमाफ़िया सेक्टर-3 की मुख्य सड़क पर टेंट लगा कर अपने अवैध प्लॉट लोगों को बेच रहे है।

सेक्टर-3 में धड़ल्ले से काटे जा रहे है वृक्ष,नगर निगम कार्यालय को सौंपी शिकायत

ना तो प्रशासन इस बारे में कोई कार्यवाही करते है ना इस बारे में कोई सुध लेता है। बताया जा रहा है कि राजनीतिक दवाब के कारण कोई भी अधिकारी इसकी ओर ध्यान नहीं देता। अब देखना यह होगा कि पार्षद दीपक चौधरी की दी हुई शिकायत का अधिकारियों पर कितना असर पड़ता है।