सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं संत नगर के लोग, निगम अधिकारी व पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी

0
273

फरीदाबाद नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में कोई ना कोई समस्या हमेशा ही बनी रहती है ऐसा ही एक मामला संत नगर से सामने आया है जहां पिछले 20 दिनों से सीवर ओवरफ्लो है, जिसको लेकर आज स्थानीय निवासियों ने पार्षद व नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल, वार्ड 31 के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी संत नगर में पिछले 20 दिनों से सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है जिसको लेकर आज स्थानीय निवासियों ने पार्षद और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पार्षद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं संत नगर के लोग, निगम अधिकारी व पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी

लोगों का कहना है कि यहां सीवर व्यवस्था करीब 20 दिनों से खराब है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं यहां से आने जाने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत हो रही है।

आपको बता दें कि वार्ड 31 के पार्षद छत्रपाल यादव हैं जिनका कहना है कि उनके वार्ड में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है और उनका वार्ड राम राज्य है‌ परंतु यहां के हालातों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर कैसा राम राज्य है।

इन दिनों फरीदाबाद में सीवर व्यवस्था काफी डगमगाई हुई है। आए दिन लोग नगर निगम कार्यालय जाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु निगमायुक्त और निगम अधिकारी के पास केवल आश्वासन देने का काम कर रहे हैं। वार्ड 5 और 6, वार्ड 9 में भी सीवर व्यवस्था काफी चरमराई हुई है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं संत नगर के लोग, निगम अधिकारी व पार्षद के खिलाफ की नारेबाजी

आपको बता दें कि अभी मार्च में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 का आगाज होने वाला है ऐसे में शहर की ऐसी व्यवस्था शहर की रैंकिंग पर इसका असर डाल सकती है। ऐसे में देखना होगा कि नगर निगम कब तक लोगों की इन समस्याओं का समाधान कर पाता है या फिर सर्वेक्षण के बाद फिर से सीवर व्यवस्था ठंडे बस्ते में चली जाएगी।