मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की हुई बैठक, लिए गए कई अहम फैसले

0
273

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में चंडीगढ़ सिविल सचिवालय में हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। कैबिनेट में फैसला लिया गया कि हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 5 मार्च से शुरू होगा।

किसान आंदोलन के चलते मार्च में सत्र बुलाने का निर्णय लिया गया है। सीएम के अध्यक्षता में चली करीब 2 घंटे की कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसकी जानकारी शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर ने दी। बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार बजट सत्र 5 मार्च से शुरू होगा।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की हुई बैठक, लिए गए कई अहम फैसले

मंत्रिमंडल की बैठक में खिलाड़ियों के हित में फैसला लेते हुए ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को 5 लाख रुपये अग्रिम भुगतान करने का फैसला लिया गया वही खिलाड़ियों के लिए कुछ नए पद सृजित करने का भी फैसला लिया गया।

बैठक में फैसला लिया गया कि एचआरडीएएफ के कर्मचारियों को भी अन्य की तरह पेंशन का लाभ मिल सकेगा। वही कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बैठक में प्रस्ताव पेश किया कि एनसीआर में संचालित टैक्सियों से करना वसूला जाए जिसके मद्देनजर बैठक में फैसला लिया गया कि अब एनसीआर से एनसीआर में आने वाली टैक्सी ओर से वाहन कर नहीं वसूला जाएगा। वही कैबिनेट में यह भी फैसला लिया गया कि पर देश भर में हैफेड के 16 जगहों पर गोदाम बनाया जाएगा।

सड़कों की हालातों को देखते हुए यह फैसला भी लिया गया है कि टोल लेने वालों से राज्य सरकार की सड़कों की मरम्मत का शुल्क भी लिया जाएगा। वही महेंद्रगढ़ से अटेली रोड पर टोल हटाने का फैसला भी किया गया है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की हुई बैठक, लिए गए कई अहम फैसले

किसान आंदोलन के चलते इस बार हरियाणा का बजट सत्र मार्च में शुरू होगा ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि फरवरी में किसान आंदोलन समाप्त हो जाए इसी के मद्देनजर बजट सत्र को आगे बढ़ाया गया है।