20 महीनों तक नहीं आया बिजली बिल, जब आया तो हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

0
330

सरकारी महकमों में लापरवाही होना कोई नई बात नहीं है। आए दिन बहुत सारे मामलों में प्रशासन की लापरवाही नजर आती है वही बात करें बिजली विभाग की तो बिजली विभाग में आए दिन लोगों को गलत बिल दे दिया जाता है ऐसा ही एक मामला जीवन नगर से सामने आया है जहां एक व्यक्ति को करीब डेढ़ लाख रुपए का बिल बिजली विभाग की ओर से दिया गया।

दरअसल, बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जीवन नगर निवासी त्रिलोक को लगभग 1 साल से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। त्रिलोक ने बताया कि करीब 20 महीने से उन्हें बिजली विभाग के द्वारा बिल नहीं दिया जा रहा। शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग की ओर से ना तो कोई उनकी मीटर रीडिंग के लिए आया और ना ही कोई बिल आया। उसके बाद उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए का बिल बिजली विभाग की ओर से भेजा गया जिसके बाद उन्होंने सेक्टर 58 स्थित बिजली विभाग में शिकायत की।

20 महीनों तक नहीं आया बिजली बिल, जब आया तो हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

शिकायत के बाद बिजली विभाग उनके घर से मीटर उखाड़ ले गया। करीब 3 दिन तक उनके घर बिजली की सप्लाई नहीं हुई। उन्होंने बिजली विभाग में शिकायत दर्ज कराई तो उन्हें बताया गया कि उनका मीटर लैब में भेजा गया है जल्द ही उनके घर में मीटर लगवा दिया जाएगा। करीब 20 महीनों तक उनके घर पर बिजली बिल नहीं आया जिसके बाद बिजली विभाग द्वारा उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए का बिल भेजा गया।

त्रिलोक ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारी को शिकायत की लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया कि उनका बिल डोमेस्टिक बिल है, उसके बावजूद भी बिजली विभाग द्वारा उन्हें करीब डेढ़ लाख रुपए का बिल भेजा गया है।

20 महीनों तक नहीं आया बिजली बिल, जब आया तो हुआ कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

बिजली विभाग की ओर से कई बार लोगों को गलत बिल दे दिया जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है वही देखना होगा कि बिजली विभाग कब तक इस समस्या का निपटारा कर पाता है।