गांव की इस लड़की ने दिखाया अपना डांसिंग टैलेंट, वीडियो देख माधुरी दीक्षित भी हुईं फिदा

0
468

डांस एक ऐसी चीज जिसे हर कोई पसंद करता है फिर चाहे वो किसी भी फॉर्म में हो, किसी भी तरह पेश किया जाए अच्छा सभी को लगता है। कुछ लोगो का पैशन है डांस तो कुछ लोगो का प्रोफेशन है डांस लेकिन हमारे देश में कुछ लोग ऐसे भी है जो अपनी इस कला को सही जगह प्रदर्शित नहीं कर पाते इसका कारण है गरीबी।

गांव की इस लड़की ने दिखाया अपना डांसिंग टैलेंट, वीडियो देख माधुरी दीक्षित भी हुईं फिदा

आज की कहानी भी कुछ ऐसी ही है जो आपको इमोशनल कर देगी। दरसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है, यह वीडियो एक लड़की की है जहां वो खेतो के बीच में अपना डांस दिखा रही है। उनका यह डांस सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ है की डांस की क्वीन माधुरी दीक्षित ने यह देखकर उनकी तारीफ की।

गांव की इस लड़की ने दिखाया अपना डांसिंग टैलेंट, वीडियो देख माधुरी दीक्षित भी हुईं फिदा

आपको बता दे की 8 फरवरी के दिन रागगीरी नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था और कैप्शन डाला, ‘कहते है, ‘dance don’t need wings to fly’। आप गांव की इस लड़की के डांस को देखकर मान जायेंगे की इस बात में कितना सच है ‘।

गांव की इस लड़की ने दिखाया अपना डांसिंग टैलेंट, वीडियो देख माधुरी दीक्षित भी हुईं फिदा

रागगीरी ने जब इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया तो काफी लोगो ने इस लड़की के डांस को पसदं किया और कई लोगो ने कमेंट करके कहा, ‘कमाल है वाकई में, एक ही टेक बिना रिटेक विलक्षण प्रतिभा ‘।

इस वीडियो को शेयर करते वक्त रागगीरी ने बॉलीवुड की सबसे सुन्दर अदाकारा और डांस की रानी माधुरी दीक्षित को टैग किया था।

गांव की इस लड़की ने दिखाया अपना डांसिंग टैलेंट, वीडियो देख माधुरी दीक्षित भी हुईं फिदा

वीडियो के वायरल होने के बाद जब माधुरी ने इस वीडियो को देखा तो कहा, ‘लाजवाब, वाह ! इस बहुत अच्छा डांस कर रही है, ढेर सारा टैलेंट है जिसे खोजने की जरूरत है’।

मदर इंडिया का सुपरहिट गाना ‘घूंघट नहीं खोलूंगी सैंया तोरे आगे’ पर यह लड़की शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

अब तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है वहीं 15 हजार से ज्यादा लोग ट्विटर पर लाइक कर चुके है और 2 हजार से ज्यादा रीट्वीट आ चुके है।

गांव की इस लड़की ने दिखाया अपना डांसिंग टैलेंट, वीडियो देख माधुरी दीक्षित भी हुईं फिदा

जब देश में इतना टैलेंट होगा तो उसकी सरहाना जरूर की जाएगी जैसे की माधुरी ने कहा हमे ढेर सारा टैलेंट खोजने की जरूरत है क्योंकि इस देश में न जाने कितने ऐसे लोग है जो अपना टैलेंट कहीं दिखा नहीं पाते। हमे ऐसे लोगो को और प्रेरित करना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। 

Written by – Aakriti Tapraniya