HomeCrime1091 ने बदली इंसानियत की परिभाषा, PCR में डिलीवरी करवा नवजात को...

1091 ने बदली इंसानियत की परिभाषा, PCR में डिलीवरी करवा नवजात को दिया जिंदगी का तोहफा

Published on

वैसे तो खाकी वर्दी वाले देवदूत का कार्य आमजन की रक्षा करना होता है। मगर, समय आने पर यही देवदूत एक डॉक्टर की भूमिका भी अदा कर सकते हैं कभी आपने और हमने सोचा भी नहीं होगा।

मगर फरीदाबाद में पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के बाद अब हर किसी व्यक्ति को इंसानियत पर एक बार फिर भरोसा होने लगा है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं हरियाणा के अंतर्गत आने वाले फरीदाबाद जिले की।

1091 ने बदली इंसानियत की परिभाषा, PCR में डिलीवरी करवा नवजात को दिया जिंदगी का तोहफा

जहां एक किशोरी प्रसव पीड़ा से चिल्ला रही थी और उसे किसी भी प्रकार से एंबुलेंस की सहायता नहीं मिली तो महिला पुलिस कर्मियों ने पुलिस पीसीआर में ही किशोरी की डिलीवरी करवा मां और नवजात बच्ची दोनों की जान बचा कर सराहनीय कार्य किया है।

यह पूरा वाक्य बीती रात करीबन 12 बजे का है। जब पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना प्राप्त हुई थी एक किशोरी प्रसव पीड़ा से कराह रही है। मगर उसकी सहायता करने वाला कोई नहीं है। ऐसे में सूचना पाते ही महिला पुलिस थाना जोकि फरीदाबाद के सेक्टर 16 ए के अंतर्गत आता है।

वहां से महिला प्रधान सिपाही कपिला और महिला सिपाही पूजा अपने सह पुलिस कर्मियों के साथ मौका ए स्थल पर पहुंची। वहां उन्हें महिला की हालत गंभीर लगी तो उन्होंने तुरंत पीसीआर लेकर बीके अस्पताल ले जाने का सोचा। मगर रास्ते में ही महिला की डिलीवरी हो गई और पुलिसकर्मियों ने सफलतापूर्वक मां और बेटी की जान को बचा लिया।

1091 ने बदली इंसानियत की परिभाषा, PCR में डिलीवरी करवा नवजात को दिया जिंदगी का तोहफा

एक तरफ जहां आपको यह सुनकर बहुत अच्छा लग रहा होगा कि मां और बेटी की जान को बचा लिया गया।मगर शायद आपको यह बात सुनकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगे कि उक्त किशोरी दुष्कर्म का शिकार रह चुकी है। दरअसल, किशोरी बहुत निर्धन परिवार से है और परिवार के गुजारे के लिए भीख मांगने यहां वहां जाया करती है।

एक दिन तबीयत खराब होने पर परिजनों ने जांच कराया तो पता चला उनकी बेटी 5 माह से गर्भवती है। समय बहुत अधिक हो चुका था इसलिए गर्भपात कराना नामुमकिन था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पता लगाया कि किशोरी राजीव नगर स्थित एक मंदिर के पुजारी के पास भीख मांगने जाया करती थी, तो मंदिर का पुजारी कच्चे चावल देने के बहाने बच्ची के साथ रोज दुष्कर्म किया करता था।

गरीबी के कारण किशोरी के घर में खाने का दाना तक नसीब नहीं हो पाता था। जिसका फायदा पुजारी ने उठाया और रोजाना उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। किशोरी के परिवार में माता-पिता के अलावा एक बहन भी है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...