एचएसवीपी ने बाईपास रोड से हटाए अबैध कब्जे

0
271

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से बाईपास रोड पर निशानदेही का काम जारी है। इस क्रम में गुरुवार को प्राधिकरण की तरफ से निशानदेही हो चुकी जमीन पर बने अबैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही शुरू ही गई। सेक्टर 8 के पास की गई कार्यवाही में दौरान बहुत से निर्माणों को हटा दिया गया।

बाईपास रोड को दिल्ली – मुंबई एक्प्रेस वे का हिस्सा बनाया गया है। इसलिए तहत रोड को चौड़ी किया जाना है, जिसके लिए एनएचएआई ने एचएसवीपी से 70 मीटर चौड़ी कब्जा मुक्त जमीन मांगी है। एचएसवीपी ने जमीन उपलब्ध कराने के लिए बाईपास रोड पर निशानदेही शुरू की हुई है।

एचएसवीपी ने बाईपास रोड से हटाए अबैध कब्जे

बाईपास पर कैल गांव से लेकर सेक्टर 8 – 9 डिवाइडिंग रोड तक निशानदेही पूरी हो चुकी है। निशानदेही की हद में आने वाले अबैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही प्राधिकरण की तरफ से गुरुवार को शुरू कर दी गई।

इस दौरान सेक्टर 8 के पास बने कई पक्के निर्माण, धार्मिक स्थल की चारदीवारी व झुग्गियों को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिसे अधिकारियों ने पुलिस की मदद से शांत किया।

देर शाम तक कार्यवाही जारी रही। अधिकारियों का कहना है कि अब तक हो चुकी निशानदेही की हद में जो निर्माण आ रहे हैं, उन्हें हटाने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। एचएसवीपी प्रशासक प्रदीप दहिया ने बताता कि बाईपास पर निशानदेही जारी है। हम जल्द ही निशानदेही व कब्जों को हटाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।