हकीम व मर्दाना ताकत जैसे पोस्टर अब नहीं दिखेंगे हरियाणा रोडवेज की बसों पर, होगा केस दर्ज

0
323

अगर आपके द्वारा कोई भी पोस्टर हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगाने का मन बन रहा हैं, तो उसको बदल दे। क्योंकि अब कोई भी भ्रामक करने वाला पोस्टर किसी भी कंपनी के द्वारा नहीं लगाने के आदेश जारी किए गए है।

अगर उसके बावजूद भी कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया जाएगा। क्योंकि ऐसे पोस्ट लोगों को भ्रामक करते है।

हकीम व मर्दाना ताकत जैसे पोस्टर अब नहीं दिखेंगे हरियाणा रोडवेज की बसों पर, होगा केस दर्ज


रोडवेज विभाग की ओर से आदेश आया है कि बसों में अमूमन नीम हकीम, वंशीकरण, खोया प्यार लौटने और मर्दाना ताकत के पोस्टर चिपके हुए मिलते हैं। लेकिन अब विभाग की ओर से सख्ती से उन पोस्टरों पर कार्यवाही की जाएगी।

हकीम व मर्दाना ताकत जैसे पोस्टर अब नहीं दिखेंगे हरियाणा रोडवेज की बसों पर, होगा केस दर्ज

विभाग की ओर से जिले के रोडवेज महाप्रबंधक को आदेश आए है कि अगर उनके डिप्पों के किसी भी हरियाणा रोडवेज की बसों की खिड़की, शीशें व सीटों के पीछे कोई भी भ्रामक करने वाला पोस्टर अगर चिपका हुआ है तो उसको तुरंत प्रभाव से हटाया जाए। क्योंकि इन पोस्टरों की वजह से लोग को भटकाया जाता है।

जिसकी वजह से लोग सैकड़ों की संख्या में उनके ऊपर पैसे बरबाद कर देते है। लेकिन उसके बाद भी कोई समाधान नहीं निकलता है। इसी वजह से लोगों को कोई भ्रामक करने वाला पोस्टर बसों पर दिखाई ना दे। अगर ऐसा करवा हुआ कोई भी व्यक्ति पाया जाता है तो उक्त पोस्टर पर लिखे नंबर व पते से उनके ऊपर केस दर्ज करवाया जा सकता है।

हकीम व मर्दाना ताकत जैसे पोस्टर अब नहीं दिखेंगे हरियाणा रोडवेज की बसों पर, होगा केस दर्ज


बसों पर किसी प्रकार का कोई पोस्टर ना चिपकाए इसकी जिम्मेवारी चालक व परिचालक दोनों की होगी। क्योंकि जिस बस में उनकी ड्यूटी लगी हुई है उसकी जिम्मेवारी भी उन्हीं की है। अगर कोई इस तरह के निजी विज्ञापन लगाते हुए मिलता है तो वह उसके उपर कार्यवाही कर सकते है या तुरंत प्रबंधक को उसकी सूचना दे सकते है। जिसके बाद उक्त कंपनी व व्यक्ति के ऊपर केस दर्ज करवाया जा सकता है।