फरीदाबाद में आज राहत का दिन ,14 कोरोना संक्रमितों ने कोरोना से जीती जंग ।

0
704

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद हरियाणा प्रदेश के कोरोना संक्रमित मुख्य जिलों में से एक है । कल तक फरीदाबाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 181 थी आज सुबह एक और व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद संख्या बढ़कर 182 हो चुकी है । ये कोरोना संक्रमित व्यक्ति एनएच 4 आदर्श नगर का निवासी है।

कोरोना की रफ्तार पर लगी रोक ।
पिछले कुछ दिनों से जिला फरीदाबाद में कोरोना केसेस की रफ्तार बढ़ती जा रही थी , लेकिन आज शहर वासियों को राहत की सांस मिली क्योंकि कल शाम से आज सुबह 22 मई तक 14 मरीज़ ठीक हो कर घर जा चुके है ।

कोरोना संक्रमित 67 लोगों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है । इसी के साथ 3 कोरोना संक्रमित लोगों को घरों में ही आइसोलेट किया गया है ।इसी के साथ दुखद बात ये है कि 6 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है ।

आशा करते है शहर से इसी तरह कोरोना संकट के बादल छंट ते नज़र आए और जल्द ही शहर कोरोना मुक्त हो ।इसी के साथ साथ देश और दुनिया से भी कोरोना का कहर जल्द दूर हो।