लॉक डाउन के दौरान रोजगार खो चुके गरीब लोगों को केवल सरकार द्वारा दिए जाने वाले सरकारी राशन का ही सहारा है लेकिन इस लॉक डाउन के दौरान पूरे फरीदाबाद जिले से कई ऐसी घटनाएं सामने आई जिनमें पाया गया कि डिपो धारक जनता को बांटने वाले राशन की कालाबाजारी एवं जमाखोरी कर रहे हैं।
लेकिन ऐसे डिपो धारकों के खिलाफ प्रशासन भी सख्त रवैया अपनाए हुए हैं और समय समय पर छापेमारी कर ऐसे डीपो धारकों भंडाफोड़ कर उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी के चलते आज ऊंचा गांव के एक डिपो धारक के खिलाफ सरकारी राशन को गबन करने के चलते कार्यवाही की गई।
प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव को विशेष सूत्रों से सूचना मिलीं थी कि उक्त डिपो धारक ने सरकारी गेहूं का गबन किया है और गबन किए हुए सरकारी गेहूं को आरोपी ने मिर्जापुर गांव में बने अपने फार्म हाउस में छिपा रखा है।
इस सूचना के आधार पर प्रभारी क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने टीम तैयार कर आरोपी डीपो धारक के फार्म हाउस पर रेड की जहां से आरोपी द्वारा गबन किए गए अस्सी कट्टे सरकारी गेहूं बरामद किए गए।
उसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा खाद आपूर्ति विभाग को इस बारे में सूचना देकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया। आरोपी डिपो धारक के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में सरकारी राशन का गबन करने के चलते मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसको 22 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जिले में जहां एक तरफ कुछ भ्रष्ट डीपो धारक जनता के हक के राशन को गबन कर मुनाफा कमाने का प्रयास कर रहे है वहीं प्रशासन समय समय पर ऐसे डिपो धारकों के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है ताकि ऐसे लोगो पर लगाम लगाई जा सके और जनता तक उनके हक का राशन समय समय पर पहुंचता रहे।