ऑन लाइन बुकिंग के बाद ही जा सकेंगें राष्ट्रपति मुगल गार्डेन, कोविद की गाइडलाइंस का पालन करना होगा

0
226

अगर आपको इस बार मुगल गार्डेन देखना हैं तो आपको सबसे पहले ऑन लाइन बुकिंग करवानी होगी। क्योंकि ऑन लाइक बुकिंग के बिना आप गार्डेन का लुफ्त नहीं उठा पाओगें। कोविद की वजह से इस बार ऑन लाइन बुकिंग का सिस्टम रखा गया है।


13 फरवरी से राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डेन को आम लोगों के खोल दिया गया है। यह गार्डेन 21 फरवरी तक आमजन के लिए खुला रहेगा।

ऑन लाइन बुकिंग के बाद ही जा सकेंगें राष्ट्रपति मुगल गार्डेन, कोविद की गाइडलाइंस का पालन करना होगा

हर साल उद्यानोत्सव के दौरान फरवरी और मार्च में खोला जाता है। मुगल गार्डेन में सैकड़ों की संख्या में कई प्रकार के पौधे व फूल लगे हुए है। जिसे देखने के लिए दिल्ली एनसीआर के अलावा दूर दराज से भी लोग आते है।

ऑन लाइन बुकिंग के बाद ही जा सकेंगें राष्ट्रपति मुगल गार्डेन, कोविद की गाइडलाइंस का पालन करना होगा


हर साल लोग सीधे तौर पर जाकर गार्डेन को देख पाते थे। लेकिन इस बार महामारी को देखते हुए लोगों को पहले ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। यह गार्डेन शनिवार और रविवार को खुला रहेगा। लेकिन सोमवार को बंद रहेगा। मुगल गार्डेन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। लेकिन 4 बजे के बाद एंट्री को बंद कर दिया जाता है।

ऑन लाइन बुकिंग के बाद ही जा सकेंगें राष्ट्रपति मुगल गार्डेन, कोविद की गाइडलाइंस का पालन करना होगा

ऐसे करें ऑन लाइन अप्लाई

सबसे पहले आपको https://presidentofindia.gov.in/ पर जाकर मुगल गार्डेन पर क्लीक करके बुक कर सकते है। इसके अलावाhttps://rashtrapatsachivalaya.gov.in पर जाकर explore and tour पर जाएं। उसके बाद plan your visit पर क्लीक करना होगा। इस लिंक पर क्लीक करने के बाद आपके सामने कई सारे option नजर आएंगे । जिसके बाद आपको मुगल गार्डेन विजिट के book know पर क्लीक करना होगा।

उसके बाद click here to book पर जाना होगा। जिसके बाद आप तारीख व स्लाॅट को चुन सकते है। इसके बाद खुद को लेकर जितने लोगों को मुगल गार्डेन विजिट करना हैं। उनकी संख्या दें। लेकिन गार्डेन में 10 वर्ष से कम बच्चों और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग नहीं देख पाएंगें। उसके बाद next पर क्लिक कर दिए गए निर्देशों का पालन करें।

ऑन लाइन बुकिंग के बाद ही जा सकेंगें राष्ट्रपति मुगल गार्डेन, कोविद की गाइडलाइंस का पालन करना होगा

इन नियमों का होगा पालन


इस बार हर स्लॉट में 100 लोगों को ही मुगल गार्डेन में प्रवेश मिलेगा। इस दौरान सभी विजिटर्स को महामारी के चलते पूरी तरह से प्रोटोकॉल्स को फॉलो करना होगा। जैसे कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाई रखनी होगी। एंट्री और एग्जिट गेट नंबर 35 से ही होगी। उद्यानोत्सव के दौरान मुगल गार्डेन की एंट्री फीस फ्री होती है। जो लोग डिजिटल टिकट दिखाऐंगें और उसके बाद तुरंत फोन को बंद कर देंगें।

ऑन लाइन बुकिंग के बाद ही जा सकेंगें राष्ट्रपति मुगल गार्डेन, कोविद की गाइडलाइंस का पालन करना होगा

इन बातों को भी बताना होगा

  • वह कोई भी कंटेनमेंट जोन से नहीं आए हैं।
  • महामारी के कोई भी लक्षण नहीं है।
  • वह पिछले 3 हफ्ते से कोई भी क्वारंटीन नहीं है। – वह कोविद पाॅजिटिव भी नहीं है।

यह चीजें नहीं ले जा सकते


मुगल गार्डेन के अंदर पानी की बोतल, बैंग, कैमरा, रेडियो, छाता आदि चीजों को ले जाना वर्जित है।