प्रेगनेंसी के खूबसूरत पलों को संजोने चाहते है तस्वीरों में तो आइए यहां

0
234

आजकल लोग अपनी ज़िंदगी की हर छोटी से बड़ी मूमेंट को कैमरा में कैद करना चाहते हैं , ऐसे में एक अच्छे फोटोग्राफर की जरुरत तो रहती हैं, जो आपके हर ख़ुशी के पल को एक यादगार लम्हा बनाकर उसे अपने कैमेरे में कैद कर सकें।

किसी भी व्यक्ति के जीवन में सबसे ख़ुशी का पल तब होता हैं जब वो माँ बाप बनते हैं, और इस पल को अगर कैमरा में रिकॉर्ड करना हो तो दिमाग में कई सवाल आते हैं जैसे की फोटो के लिए पोज़ कैसे होंगे , एंगल कौनसा अच्छा होगा , ड्रेस कैसी होगी आदि।

प्रेगनेंसी के खूबसूरत पलों को संजोने चाहते है तस्वीरों में तो आइए यहां

इन सभी सवालों के जवाब आपको एक अच्छा फोटोग्राफर ही दे सकता हैं, और आपके इन सभी सवालों के जवाब को ध्यान में रखते हुए हम बात करने जा रहे हैं फरीदाबाद की ही नहीं दिल्ली एनसीआर की बहुत ही टैलेंटेड फोटोग्राफर दीपिका के बारे में।

दीपिका एक फोटोग्राफर हैं , और उन्होंने अपनी खुद की कंपनी 2017 में अपनी छोटी बहन प्रिया के साथ शुरू की। इससे पहले 2014 से लेकर 2017 तक वो एक फोटो स्टूडियो में काम करती थी।

प्रेगनेंसी के खूबसूरत पलों को संजोने चाहते है तस्वीरों में तो आइए यहां
दीपिका

आप को बता दे कि दीपिका एक पत्रकार भी रह चुकी हैं , उन्होंने अपनी पढ़ाई मीडिया में पूरी कर के एबीपी में कई साल जॉब भी करि , लेकिन उन्हें यह जॉब क्रिएटिव नहीं लगी जिसके चलते उन्होंने यहा से जॉब छोड़कर एक फ़ोटो स्टूडियो में काम करना शुरू किया।

दीपिका अपना फोटोग्राफी का बिज़नेस अपनी छोटी बहिन प्रिया के साथ करती हैं। यह दोनों प्री प्रेगनेंसी से लेकर 8 साल तक के बच्चो का फोटोशूट करते हैं।इनके फोटोशूट की ख़ास बात यह हैं की यह लोग क्लाइंट के घर जाकर भी फोटोशूट करते हैं।

प्रेगनेंसी के खूबसूरत पलों को संजोने चाहते है तस्वीरों में तो आइए यहां
प्रिया

आपको इनके स्टूडियो आने की जरुरत नहीं हैं , यह होम फोटोशूट की सुविधाए भी देते हैं और जिसमे सारा सामान इनका ही होता हैं। होम फोटोशूट के साथ साथ यह लोग लड़कियों के लिए ड्रेस भी प्रोवाइड कराते हैं जो की प्रिया द्वारा ही डिज़ाइन की जाती हैं।

दीपिका और प्रिया अभी तक 400 लोगो का फोटोशूट कर चुके हैं। इनके फोटोशूट के चार्जेस 16,000 से शुरू होकर 22,000 तक हैं। दीपिका के फोटग्राफी टैलेंट का अगर आपको सैंपल देखना हो तो आप उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल deepikapriyaphotography पर जाकर देख सकते हैं और उनसे बात करने के लिए 8587862428 पर कॉल भी कर सकते हैं।