जाम से जनता को ना हो तकलीफ, इसलिए ये अपनी गाड़ी से उतरे और जाम को संभाला

    0
    226

    फरीदाबाद में लोग पुलिसकर्मियों को बहुत कोसते हैं। पुलिस वालों को लेकर जिलेवासियों की सोच बहुत ही अलग है। पुलिसकर्मियों को लोग अलग – अलग नाम से भी पुकारते हैं। जिस प्रकार सभी इंसान एक सामान नहीं होते उसी प्रकार पुलिस वाले भी सभी एक जैसे नहीं होते हैं। दरअसल, फरीदाबाद के नीलम चौक पर हमेशा की तरह आज भी जाम लगा था।

    जाम में अनेकों वाहन खड़े थे और आगे जाने का प्रयास कर रहे थे। उन्हीं वाहनों में से उतरकर एक पुलिसकर्मी जाम को संभालने लगा। पुलिसकर्मी अपनी गाडी में मौजूद था।

    जाम से जनता को ना हो तकलीफ, इसलिए ये अपनी गाड़ी से उतरे और जाम को संभाला

    सभी लोगों की तरह हो सकता है उसको भी अपने गंतव्य पर पहुंचने की जल्दी होगी लेकिन उसने जल्दबाज़ी को दरकिनार कर जनता की सेवा को प्राथमिकता दी। पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरते ही सड़क को जाम मुक्त करने की कोशिश में लग गया। उसके प्रयास को देखकर वहां सभी निशब्द हो चुके थे। अगर किसी गाडी में 2-3 व्यक्ति मौजूद हों और अगर वो भी जाम मुक्त करने की कोशिश करें तो हो सकता है जनता को राहत मिले।

    Image result for traffic jam faridabvad

    पुलिस की छवि के लिए लोगों के मन में जो तमाम नकारात्मकता है उसको दूर करने के लिए भी पुलिस को जनता का दोस्त बन ना पड़ेगा। नीलम चौक पर पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी जाम से लोग परेशान हो रहे हैं। जाम में फंसे वाहन चालकों ने जाम को संभालने की कोई कोशिश नहीं की।

    जाम से जनता को ना हो तकलीफ, इसलिए ये अपनी गाड़ी से उतरे और जाम को संभाला

    जाम लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस का हर मुख्य चौक और चौराहों पर तैनात रहना ज़रूरी है। नीलम पुल पर फिर एक-एक कर वाहन निकल रहे हैं। फरीदाबाद में जाम लगने का कारण इन दिनों नीलम पुल का बंद होना है।