HomeGovernmentDC ऑफिस पर प्रर्दशन करते विभिन्न ट्रेड यूनियनों व सर्व कर्मचारी संघ...

DC ऑफिस पर प्रर्दशन करते विभिन्न ट्रेड यूनियनों व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के कार्यकर्त्ता।

Published on

केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों एवं कर्मचारी संघों के आह्वान पर शुक्रवार को श्रम कानूनों को समाप्त करने, सरकारी विभागों का निजीकरण करने,डीए,एलटीसी व नई भर्ती पर रोक लगाने, मजदूरों को वेतन न देने के खिलाफ शुक्रवार को सभी विभागों में हल्ला बोल प्रर्दशन किए गए।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बेनर तले शारीरिक दूरी का कड़ाई से पालन करते हुए बिजली,नगर निगम के तीनों जोनों, टूरिज्म निगम, हुड्डा,जन स्वास्थ्य, सिंचाई, पीडब्ल्यूडी बीएड आर,स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग,वन, पशुपालन एवं डेयरी, विकास एवं पंचायत विभाग सहित अन्य कई विभागों में हल्ला बोल प्रर्दशन किए गए। आंगनबाड़ी, आशा व मिड डे मील, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने भी केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोला। सीआईटीयू (सीटू) एटक,इंटक, एचएमएस आदि ट्रेड यूनियन से जुड़े मजदूरों ने भी अलग अलग जगह प्रर्दशन किए। प्रर्दशनों के बाद ट्रेड यूनियन कौंसिल फरीदाबाद ने उपायुक्त कार्यालय पर केन्द्र एवं राज्य सरकार की मजदूर, कर्मचारी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त की गैर मौजूदगी में एसडीएम को सौंपा गया। इस प्रतिनिधि मंडल में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा,नरेश शास्त्री व अशोक कुमार,सीटू से निरंतर पराशर,लाल बाबू व सुधापाल , एटक से आरएन सिंह व बिशंम्बर सिंह,एचएमएस से एसडी त्यागी, आर डी यादव व राजपाल डांगी,इफ्टू से जवाहर लाल व इंटक से बिरेंद्र चोधरी आदि शामिल थे।

प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में निम्न मांगों को उठाया गया है:- सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व सीटू के प्रधान निरंतर पराशर ने बताया कि संयुक्त ट्रेड यूनियन कौंसिल ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सभी प्रवासी-असंगठित मजदूरों व जरूरतमंद परिवारों को उनके रोजगार पर जाने तक बिना शर्त राशन मुहैया कराने और 7500 नकद देने, कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के डीए, एलटीसी व नई भर्ती पर लगाई गई रोक हटाने, बिजली निगम, हुड्डा सहित अन्य सभी विभागों नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को वापस सेवा में लेने, विनिवेश के नाम पर सार्वजानिक क्षेत्र को बेचने के फैसले को वापस लेने, पुरानी पेंशन बहाल करने, शोषण व भ्रष्टाचार की जननी ठेका प्रथा को समाप्त कर ठेका कर्मचारियों को सीधे विभागों के पे-रोल पर लेकर कच्चे कर्मियों को पक्का करने,बिजली निजीकरण का संशोधन बिल 2020 के ड्राफ्ट को वापस लेने,2015 में टीजीटी (अंग्रेजी) सहित 1538 पदों के लिए जारी भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने की बजाय नवचयनित को ड्यूटी ज्वाइन करवाने, पीटीआई की भर्ती प्रक्रिया नए सिरे से शुरू करने की बजाय विधायी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सेवा सुरक्षा प्रदान करने, आवश्यक सेवाओं में लगे पक्के व कच्चे कर्मचारियों व स्कीम वर्करों को पुरे सुरक्षा उपकरण,एक समान एक्स ग्रेसिया राशि व अतिरिक्त जोखिम भत्ता देने, आंदोलन को रोकने के लिए धारा 144 आदि को कर मजदूरों और समाज के अन्य तबकों को इकठ्ठा होने, आवाज उठाने आदि अधिकारों को बहाल करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है।

विभागों में हुए प्रर्दशन का नेतृत्व यह नेता कर रहे थे। नगर निगम में नरेश कुमार शास्त्री,बलबीर सिंह बालगुहेर व गुरचरण खाडिया, बिजली में शब्बीर अहमद, सतपाल नरवत, रमेश चंद्र तेवतिया, सतीश छाबड़ी व दिनेश शर्मा,जन स्वास्थ्य विभाग में गांधी सहरावत, सिंचाई में अंतर सिंह केशवाल, बीएडआर में पूर्ण चंद दहिया, टूरिज्म में युद्ध बीर सिंह खत्री, सुभाष देसवाल,डिगंबर डागर हुड्डा में दिनेश कुमार,देवराज व धर्मबीर वैष्णव,वन में ब्रहम सिंह चंदीला, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों में देवीराम, आंगनबाड़ी में देविन्द्री शर्मा व मालवती और आशा वर्कर में हेमलता व सुधाइ के नेतृत्व में हल्ला बोल प्रर्दशन किए गए।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...