गर्मी आने को है, बिजली की पर्याप्त सुविधा नहीं, पसीने से नहायेगा क्या इस बार भी फ़रीदाबादवासी

    0
    205

    जैसे – जैसे ये फरवरी का मीठा मौसम जाने को वैसे – वैसे ही गर्मियों के दिन आने को हैं। हर गर्मी में जिले में बिजली कटौती बहुत होती है। बिजली निगम ने गर्मी के मद्देनजर मरम्मत कार्य तेज करने शुरू कर दिए हैं। फीडरों की संख्या बढ़ाई गई है, तो एनआइटी, ओल्ड फरीदाबाद तथा बल्लभगढ़ में नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे हैं।

    बिजली कटौती 1 या 2 घंटे की नहीं 5 से 6 घंटों तक गर्मियों में रहती है। लोग बेहाल हो जाते हैं। गरीब तबका तो बीमार हो जाता है। फ़िलहाल शहर में ओवरलोड ट्रांसफार्मरों के लोड को विभाजित किया गया है।

    Image result for बिजली आपूर्ति

    भीषण गर्मी के मौसम में शहर में लोग बिजली कटौती के कारण पसीने में नहाते हैं। एक तरफ जहां उस मौसम में आसमान से आग बरसती है, वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी में बिजली न मिलने से लाेग परेशान होते हैं। अधीक्षण अभियंता की ओर से सभी कार्यकारी अभियंता, एसडीओ और कनिष्ठ अभियंता को बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने के काम में जुट जाने को कहा गया है।

    गर्मी आने को है, बिजली की पर्याप्त सुविधा नहीं, पसीने से नहायेगा क्या इस बार भी फ़रीदाबादवासी

    काफी इलाके तो ऐसे हैं जहां दिन में बस 5 – 6 घंटे ही बिजली आती है। बिजली आपूर्ति एक विद्युत उपकरण है जो विद्युत भार को विद्युत शक्ति प्रदान करता है। बता दें कि इस समय जिले में कुल छह लाख बिजली उपभोक्ता हैं। गर्मी में जब बिजली की मांग बढ़ जाती है, तो लाइनों में फाल्ट आने तथा फ्यूज उड़ने के कारण शिकायतें भी बढ़ने लगती हैं।

    गर्मी आने को है, बिजली की पर्याप्त सुविधा नहीं, पसीने से नहायेगा क्या इस बार भी फ़रीदाबादवासी

    बिजली आपूर्ति को लेकर अभी से बिजली निगम को गंभीर होना होगा। घंटों बिजली कटौती लोगों को परेशान करती है उसपर काम करना होगा। अघोषित बिजली कटौती से भी जनता को खासी परेशानी उठानी पड़ती है।