रेलवे इन राज्यों में 35 पैसेंजर ट्रेनें शुरू करने की तैयारी में, यात्रियाें को मिलेगी राहत

    0
    222

    रेल यात्रियों को सुखद खबर मिलने जा रही है। लॉकडाउन के समय से बंद पड़ी ट्रेनें अब चलने को तैयार हैं। हरियाणा और पंजाब सहित उत्‍तर रेलवे के तहत आने वाले राज्‍यों के रेल यात्रियों के लिए अच्‍छी और राहत की खबर है। महामारी के काल में बंद हुर्ई ट्रेनों को रेल मंत्रालय धीरे-धीरे पटरी पर ला रहा है। अब थमी हुई इंडियन रेलवे की ट्रेनें फिर पटरियों पर दौड़ने लगी हैं।

    पिछले काफी समय से ट्रेनों के बंद होने के कारण लोग अपने गंतव्य तक पहुँचने में परेशानी महसूस कर रहे थे। पहली बार देश की पैसेंजर ट्रेनों को पटरी पर लाकर मेल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का दर्जा दिया जाएगा। इनका किराया मेल एक्सप्रेस का होगा।

    Indian railway: जम्मू, हरियाणा और पंजाब से 35 नई ट्रेनें शुरू करेगा उत्तर रेलवे

    देश में लॉकडाउन के कारण कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। उत्तर रेलवे ने हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर को आपस में जोड़ने वाली 35 ट्रेनों की सूची जारी कर मंडलों से तैयारी के बारे में पूछा है। देश में वैक्सीन के आने से जन-जीवन पटरी पर लौटने लगा है। इन ट्रेनों में दैनिक यात्री सफर कर सकेंगे।

    भारतीय रेलवे नई ट्रेनों को शुरू करने की तैयारी में है। (फाइल फोटो)

    भारत में महामारी का असर अब काफी कम हो चुका है। देश में अभी तक जिन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था, वे सभी आरक्षित ट्रेनें थी। लेकिन अब रेलवे के कमर्शियल, मैकेनिकल और ऑपरेअिंग विभाग ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। लंबी दूरी तय करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे ने 35 नई ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है।

    पैसेंजर ट्रेनों पर कोरोना की अब भी मार, कट गए गांव के बाजार

    महामारी से अब मजबूत स्थिति में हम लड़ रहे हैं। स्कूल से लेकर बाजार तक खुल रहे हैं। आपको बता दें, इन ट्रेनों को कब से दौड़ाना है इसकी तिथि अभी नहीं बताई गई है। इनके रूट भी बाद में तय किए जाएंगे।