दो दिन बंद होने के बाद , खोली गई सब्जी मंडी ।

0
670

बल्लभगढ़ : कोरोना महामारी के दौरान सब्जी मंडी एक ऐसी जगह है जहां से इस बीमारी का संक्रमण राजधानी की रफ्तार से लोगों में फैल सकता है इसी के साथ ही फरीदाबाद शहर की कई मंडियों से कोरोना पॉजिटिव केस आने की वजह से मंडियों को बंद कर दिया गया इसी के साथ साथ जिन मंडियों में अधिक भीड़ भी दिखाई दी उन्हें प्रतिबंधों के साथ चालू किया गया । शहर में दो दिन तक सब्जी मंडी बन्द करने के बाद आखिर फिर से सब्जी मंडी खोल दी गई है। इन दो दिनों तक सब्जी मंडी को बन्द रखा गया और नगर निगम द्वारा पूरी सब्जी मंडी को सिनेटाइज किया गया ।

दो दिन बंद होने के बाद , खोली गई सब्जी मंडी ।
Ballabhgrah

जिस प्रकार दिन प्रति दिन कोरोना पॉजिटिव लोगो की संख्या बढ़ती जा रही हैं , प्रशासन के लिए जगह जगह सैनिटाइज कराना अनिवार्य हो चुका है ।

इसी के संदर्भ में उपमंडल प्रशासन बल्लभगढ़ ने मंडी को पूरी तरह से बन्द कर दिया । बुधवार और वीरवार को मण्डी पूरी तरह से बन्द रही । कोई भी खरीददार और कोई भी विक्रेता मंडी में नहीं दिखाई दिया ।

मंगलवार को एसडीएम त्रिलोक चंद ने अपने कार्यालय पर मण्डी के अधिकारियों के साथ मीटिंग करी जिसमे उन्होंने सभी मण्डी कर्मियों को बताया कि कुछ दिनों पहले डबुआ सब्जी मंडी और ओल्ड फरीदाबाद सब्जी मंडी को सैनिटाइज किया गया, ठीक उसी प्रकार बल्लभगढ़ मंडी को भी सनेटाइज किया जाएगा । जानकारी के लिए बता दें सुबह 4 बजे से 9 बजे तक लगेगी मंडी ।

दो दिन बंद होने के बाद , खोली गई सब्जी मंडी ।
Ballabhgarh

बल्लभगढ़ की सब्जी मंडी को दो दिन तक बंद करने के बाद पूरी मंडी को सैनिटाइज करने के बाद मंडी को पहले की तरह नियमों के साथ खोला गया।