किसी भी मार्किट या इलाके को खूबसूरत बनाने के लिए शौचालय का होना बहुत बड़ा योगदान रखता है। शौचालय ही नहीं होगा अगर तो कोई भी इलाका खूबसूरत कैसे बन सकता है। अब नगर निगम जल्द ही बस अड्डा मार्केट बल्लभगढ़ के शौचालय की समस्या को खत्म करने जा रहा है। इसके लिए जल्द स्थान का चयन किया जाएगा।
अभी तक इस बस अड्डे पर शौचालय ना होने से काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। अब जनता को राहत मिलेगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस बस अड्डे के आस पास काफी दुकाने भी है पूरी मार्किट है। एक शौचालय की व्यापारी 2014 से मांग कर रहे हैं। भारत में कई लोगों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के संबंध के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं है परन्तु बहुत सारे अध्ययनों से पता चला है कि 80 प्रतिशत बीमारिया का कारण अस्वच्छता ही है। फरीदाबाद में जितने भी सरकारी शौचालय हैं उन सभी की कंडम हालत के बारे में आप सभी जानते हैं।
शौचालय होने के कई लाभ हैं। एक ग्राम मल में एक करोड़ वायरस तथा 10 लाख बैक्टीरिया होते है। इस मार्किट में व्यापारी संगठनों की हाल ही में संयुक्त आयुक्त दिनेश कुमार के साथ बैठक हुई थी। बैठक में व्यापारियों ने मांग की थी, कि उनकी मार्केट में शौचालय सुविधा न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्वच्छता सर्वेक्षण भी जल्द ही शुरू होने जा रहा है। शौचालय जल्द बन ना चाहिए। आपको बता दें, इस इलाके में तकरीबन 400 दुकान हैं जिसको शौचालय की दृष्टि से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।