जिले में रेल रोको आह्वाहन का कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। जिले में सभी रेलवे स्टेशनों पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो। वही बल्लभगढ़ में झेलम एक्सप्रेस को रोका गया। इस घटना के बाद फरीदाबाद में पुलिस की मुस्तैदी काफी बढ़ा दी गई।
कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के तहत आज देश भर में रेल रोको का आह्वाहन किया गया है, जिसको लेकर फरीदाबाद में काफी सख्ती बरती गई है। जिले भर के रेलवे स्टेशनों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
दरअसल, जिले भर में रेल रोको अभियान के तहत भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिले भर में करीब 3500 आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटन ना हो सके। बुधवार को डीसीपी मुख्यालय डॉ अर्पित जैन ने जीआरपी, आरपीएफ एवं विभिन्न थानों की पुलिस के साथ बैठक की।
ट्रेन यातायात किसी भी प्रकार से प्रभावित ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। डॉ अर्पित जैन ने बताया कि किसी भी आपतकाल स्थिति से निपटने के लिए आंसू गैस स्क्वायड, वाटर कैनन, एंटी राइट्स व्हीकल,एम्बुलेंस तैनात रहेगी। इसके अलावा सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज, क्राइम ब्रांच, यातायात पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में 86 दिनों से किसान संगठनों का आंदोलन चल रहा है जिसको लेकर संगठनों ने कई बार सरकार से वार्ता की है परंतु अभी तक कोई समाधान नही निकल पाया है वही जिले में भी किसान आंदोलन का कुछ खास असर देखने को नही मिला है। किसान संगठनों के सभी आह्वाहन फरीदाबाद में बेअसर रहे हैं चाहे वह गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली हो।