हरियाणा रोडवेज ने बुजुर्गों के लिए की अच्छी पहल, दिया ये तोहफा

0
330

हरियाणा रोडवेज ने बुजुर्गों के लिए अच्छी पहल की है। हरियाणा रोडवेज की बसों में बुजुर्गों को आधार कार्ड दिखाने पर किराये में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

दरअसल, हरियाणा रोडवेज की बसों में आधार कार्ड दिखाने पर बुजुर्गों को किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। बुजुर्ग व्यक्ति मतदाता पहचान पत्र या फिर वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र की सहायता से भी इसका लाभ उठा सकते है। आपको बता दे कि हरियणा रोडवेज की बसों में स्कूल -कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र, स्वतंत्रता सेनानी, दिव्यांग, खिलाड़ी को किराए में छूट दी जाती है। जिससे उनका किराया कम लगता है। इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए बुजुर्ग महिला की उम्र 60 वर्ष और पुरुष की उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र और समाज कल्याण विभाग की तरफ से बनाया गया वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र होना अनिवार्य है। तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है।

हरियाणा रोडवेज ने बुजुर्गों के लिए की अच्छी पहल, दिया ये तोहफा

इसकी जानकारी देते हुए परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि अब हरियाणा रोडवेज की बसों में छूट का लाभ लेने वाले व्यक्तियों में बुजुर्ग भी शामिल हो गए है। लेकिन इस योजना का लाभ उठाने के लिए बुजुर्ग महिला की उम्र 60 वर्ष और पुरुष की उम्र 65 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही उनके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र और समाज कल्याण विभाग की तरफ से बनाया गया वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र होना अनिवार्य है। इन दस्तावेज के बिना बुजुर्ग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है। इन दस्तावेज को दिखाने के बाद ही बुजुर्ग पुरुष या महिला को किराये में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

हरियाणा रोडवेज ने बुजुर्गों के लिए की अच्छी पहल, दिया ये तोहफा

वही आपको बता दे कि कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने वाहन कर में भी छूट दी है, जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिली है। एनसीआर से एनसीआर में संचालित ऑटो- टैक्सी चालकों के लिए यह विशेष फायदा देगा। इससे बेरोक- टोक आवाजाही में लोगों को सहूलियत मिलेगी।