एचएसवीपी द्वारा शुरू किया गया शहर की सड़कों का मरम्मत कार्य, बरसात आने से पहले भरे जा रहे गड्ढे

0
502

हुडा अर्थात हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी गुरुग्राम को छोड़कर पूरे हरियाणा राज्य की शहरी प्लांनिंग एजेंसी है। हरियाणा सरकार में टाउन और कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट का मंत्री हुडा का चेयरमैन होता है। यह अथॉरिटी 12 विभागों में बंटी हुई है। अथॉरिटी राज्य में रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और इंस्टीट्यूशन एरिया के विकास और मेंटनेंस के लिए जिम्मेदार होती है।

बीते 2 महीनों से एचएसवीपी द्वारा किए जाने वाला मेंटेनेंस कार्य भी रुका हुआ था जिसे वापस से शुरू करने के लिए लॉक डाउन के चौथे चरण में शर्तों के साथ छूट दी गई है जिसके चलते एचएसवीपी अपने कार्य की ओर वापस से लौट रहा है और फरीदाबाद जिले में मेंटेनेंस कार्य को वापस से शुरू कर चुका है।

एचएसवीपी द्वारा शुरू किया गया शहर की सड़कों का मरम्मत कार्य, बरसात आने से पहले भरे जा रहे गड्ढे

इसी के चलते लॉक डाउन के चौथे चरण में जैसे ही सड़कों के मेंटेनेंस वर्क को शुरू करने की छूट दी गई है उसी का लाभ लेते हुए एचएसवीपी द्वारा फरीदाबाद जिले में सड़कों के गड्ढे भर कर सड़को का मरम्मत कार्य वापिस से शुरू कर दिया गया है। ताकि आने वाले बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी जमा न हो और लोगो को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े।

एचएसवीपी द्वारा भरे जा रहे शहर के गड्ढे बारिश को भरने के लिए बारिश के मौसम आने से पहले का टारगेट तय किया गया है। ताकि बारिश के समय इन गड्ढों के कारण होने वाले हादसों को होने से बचाया जा सके। फ़िलहाल एचएसवीपी द्वारा फरीदाबाद के सेक्टर 16 के गड्ढे भर कर सड़कों की मरम्मत करने का कार्य किया जा रहा है उसके पश्चात अन्य क्षेत्रों में भी यह कार्य किया जाएगा।