फरीदाबाद में समाया हुआ ग्रेटर फरीदाबाद काफी विख्यात हो रहा है। यहां के निवासियों के लिए एक राहत की खबर आयी है। ग्रेटर फरीदाबाद में सीवर की समस्या का स्थायी समाधान करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बात का इंतज़ार यहां की जनता काफी समय से कर रही है। यहां स्थित लोगों को मार्च तक पहला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट मिल जाएगा।
इस खबर से उसको काफी राहत मिली है। लोगों में ख़ुशी देखी जा सकती है। यह प्लांट सेक्टर-77 में बनेगा। यहां एक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। काफी जल्दी उसके पूर्ण होने की आशा है।
पूरी दुनिया में आने वाले समय में पानी की किल्लत होने वाली है। प्रयोग करके पानी की उपलब्धता को लेकर बहस भी चल रही है। यहां बन ने वाले एसटीपी का काम अंतिम चरण में है। शहर विकास प्राधिकरण की ओर से मार्च तक काम पूरा कर लिया जाएगा। एसटीपी की उपयोगिता दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। एचएसवी की ओर से सेक्टर वासियों से सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
काफी बार हम और बाकी लोग यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि हमारे घरों और बड़ी फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी कहां जाता है? दरअसल, ये पानी हमारे घरों और फैक्ट्रियों से बहकर किसी नदी, तालाब में पहुंचता है और उनको दूषित कर देता है। बहरहाल, ग्रेटर फरीदाबाद में प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-75 से 89 तक सेक्टर अलॉट किए गए हैं।
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से लोगों में काफी उम्मीदें हैं। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ किया जाता है। यहां काफी गंदा पानी आता था लेकिन अब इसके लग जाने से गंदे पानी से मुक्ति मिलने की संभावना है।