फ़रीदाबाद में कोरोना संक्रमित 65% मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं-

0
521


हरियाणा राज्य के फ़रीदाबाद जिले में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है| कोरोना संक्रमितों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है| इस बीच एक और चिंताजनक खबर फ़रीदाबाद वासियों को परेशान कर सकती है| हाल ही में सरकार ने कहा है कि फ़रीदाबाद जिले में 65% कोरोना मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं है| यह बात सरकार के लिए भी एक चिंता का विषय बन चुकी है|

फ़रीदाबाद में कोरोना संक्रमित 65% मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं-


फ़रीदाबाद ही वह शहर है जो हरियाणा राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित हुआ है और अब एक और आपदा फ़रीदाबाद शहर पर आ गई है| फ़रीदाबाद में 65% कोरोना मरीजों में इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले हैं| हालांकि स्वास्थ्य विभाग इस आपदा से लड़ने के लिए प्रयास कर रहा है| बता दें कि पहले एक दिन में 200 जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई जा रही थीं जिसकी संख्या बढ़ाकर अब 500 कर दिया गया है|


फिलहाल फ़रीदाबाद के ESIC मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को कोरोना जांच का कार्य सौंपा गया है| डिप्टी सिविल सर्जन डॉ राम भगत ने कहा कि ‘हमने बिना लक्षण वाले मरीजों की निगरानी को बढ़ा दिया है साथ ही परीक्षण की क्षमता को भी बढ़ा दिया है|’


ESIC मेडिकल कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ पूजा गोयल ने कहा कि ‘पिछले 2 सप्ताह में कोरोना मामलों में कॉफी वृद्धि हुई है, क्यूंकि परीक्षण में भी वृद्धि हुई है|’ डॉ पूजा ने बताया कि ‘हमारे पास 65% कोरोना मरीज ऐसे हैं जिनमें बीमारी का कोई लक्षण नहीं है|’ जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अब संपर्क ट्रेसिंग में सुधार किया है| स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने कहा कि ‘अब हम 80% फ़रीदाबाद के उन लोगों के संपर्क में हैं जो कोरोना पॉज़िटिव थे|’


पिछले कुछ दिनों में फ़रीदाबाद में कोरोना मामलों में वृद्धि हुई है| इसका कारण स्वास्थ्य विभाग ने परीक्षण संख्या में बढ़ोत्तरी को बताया है| इस पर डॉ राम भगत ने कहा कि ‘पहले लोग जांच कराने से हिचकिचाते थे परंतु अब वह जांच कराने के लिए खुद से आगे आ रहे हैं और निजी प्रयोगशाला में भी अपना परीक्षण करवा रहे हैं|’


फ़रीदाबाद की कोरोना अपडेट
बता दें कि फ़रीदाबाद में कोरोना का आकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है| शनिवार को भी फ़रीदाबाद में कोरोना के 8 पॉज़िटिव मामलें सामने आए हैं| स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार फ़रीदाबाद में कोरोना संक्रमितों कि संख्या अब कुल 193 तक पहुँच गई है, साथ ही 112 मरीजों को स्वस्थ कर उनके घर भी भेजा जा चुका है| फिलहाल अस्पताल में 71 मरीजों का इलाज़ जारी है| इनके अलावा 4 कोरोना पॉज़िटिव का घर पर ही इलाज करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और 7172 लोगो को निगरानी में रखा गया है|
वहीं शुक्रवार को भी कोरोना के लगातार कई केस सामने आए| इनमें आदर्श कालोनी एनआईटी नंबर-4 से कोरोना पॉजीटिव पाया गया है| यह व्यक्ति हाल ही में जेवर यूपी गया था, वहां से आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद टेस्ट करवाने पर उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है| इसी प्रकार से एक 48 साल की महिला वाईएसमसीए के पास इंदिरा कालोनी से पॉजीटिव पाई गई है| तीसरा केस एक बैंक अधिकारी से जुड़ा हुआ है| सैक्टर 16 में रहने वाले यह सज्जन दिल्ली जनपथ पर स्थित बैंक के कर्मचारी हैं| उनका प्रतिदिन बैंक की वजह से दिल्ली से आना जाना रहा है। उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो वह भी पॉजीटिव पाए गए| उनके सभी परिजनों को भी आईसोलेट कर दिया गया है| चौथा केस एनआईटी नंबर 1 डी से आया है, उनकी टे्रवल हिस्ट्री बताई गई है कि वह हाल ही में मुंबई होकर आए हैं| वहां से आने के बाद एक प्राईवेट लैब से उनका टैस्ट करवाया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है| स्वास्थ्य विभाग ने एनआईटी 1 नंबर डी ब्लाक में रहने वाले इस शख्स को शनिवार की सुबह कोविड सेंटर में भर्ती करवा दिया है| शनिवार को विभाग की एंबुलेंस डी ब्लाक पहुंची और उन्हें अपने साथ ले गई है|