स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा के द्वारा अपनी मांगों को लेकर डिप्टी सी एम ओ को दिया गया ज्ञापन

0
216

स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा के पदाधिकारियों ने आज विभिन्न मांगों को लेकर बीके अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इसके उपरांत डिप्टी सिविल सर्जन डा. राजेश श्योकंद के मार्फत स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम ज्ञापन सौंपा।

आज के प्रदर्शन में विशेष रूप से सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के जिला सचिव बलवीर सिंह बालगुहेर, गुरचरण खाण्डिय़ा, वरिष्ठ कर्मी नेता श्रीनंद ढकोलिया, रघुबीर चौटाला, विजय चावला मौजूद थे।

स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा के द्वारा अपनी मांगों को लेकर डिप्टी सी एम ओ को दिया गया ज्ञापन


ज्ञापन में बताया कि पीएचसी, सीएचसी, उपमंडल व जिला अस्पताल सहित मेडिकल कालेज, पीआई व विश्वविद्यालय में 11 हजार से ज्यादा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी पदों पर कार्यरत ठेका कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र संगठन है।

इनमें मुख्यत: सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारी, वार्ड सर्वेट, पीयन, कुक, माली, धोबी, इलेक्ट्रिशयन, प्लम्बर, क्लर्क, कम्प्यूटर आपरेटर, फायरमैन, सीवरमैन, मेसन, कारपेंटर, हेल्पर, लिफ्टमैन, सुपरवाईजर, सीएसेएडी व जीएमटी आदि कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। सरकार ने सभी कर्मचारियों को डीसी रेट के रोल पर रखे।

स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा के द्वारा अपनी मांगों को लेकर डिप्टी सी एम ओ को दिया गया ज्ञापन


कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सकसं के जिला सचिव बलवीर सिंह बालगुहेर ने स्वास्थ्य विभाग से ठेकाप्रथा खत्म कर सभी कर्मियों को विभाग पे-रोल पर लिया जाए। सिक्योरिटी गार्ड समेत सभी कच्चे कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए।

श्रम आयुक्त की हिदायतें की कड़ाई से पालना की जाए। हटाए गए कर्मचारियों को वापिस नौकरी पर लिया जाए। समय पर वेतन का भुगतान किया जाए। ईपीएस व ईएसआई की सुविधा प्रदान की जाए। प्रिंसीपल एम्पलॉयर श्रम कानूनों की पालना सुनिश्चित करें।


ज्ञापन देने वालों में अन्य के अलावा बीके अस्पताल के प्रधान सोनू सोया, शीशपाल चिण्डालिया, सचिव किरण, नीरज ढकोलिया, रवि चिण्डालिया, रिन्कू, सन्नी, मोनू, टिंकू ढकोलिया सहित सभी सिविल अस्पताल के तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी मौजूद थे।