फरीदाबाद लोगों को गर्मी संग पसीने से मिलेगी राहत, जल्द मिलने जा रहा ये तोहफा

    0
    298

    गर्मी आने को है लेकिन बिजली की प्रयाप्त सुविधा को लोग तरस रहे हैं। काफी इलाकों में अभी भी बिजली की परेशानियां हैं। आज भी लोगों को काफी परेशानियां होंगी। दरअसल, सुबह 9:00 से 6:00 बजे तक शाम को, सेक्टर 64 बल्लभगढ़ पावर हाउस से चलने वाली बिजली बाधित रहेगी यहां। फिलहाल, यहां नया ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किया जा रहा है।

    आज जो ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है इसके कारण, सेक्टर 2, सेक्टर 64 65, सेक्टर 62, सेक्टर 63 हरी विहार, आदर्श नगर, सुभाष कॉलोनी, गांव शाहपुरा पहलादपुर, तथा सागरपुर में बिजली बंद रहेगी।

    Image result for electricity transformer

    नए ट्रांसफर्मर लगने से बिजली आपूर्ति अच्छे से हो सकेगी। लोगों को बिजली कटौती से राहत मिलेगी। जैसे – जैसे ये फरवरी का मीठा मौसम जाने को वैसे – वैसे ही गर्मियों के दिन आने को हैं। हर गर्मी में जिले में बिजली कटौती बहुत होती है। बिजली निगम ने गर्मी के मद्देनजर मरम्मत कार्य भी तेज करने शुरू कर दिए हैं।

    Image result for electricity transformer

    गर्मियों में ज़्यादा शिकायतें भी आती हैं। जगह – जगह शहर में फीडर ख़राब हो जाते हैं। इस से घंटों तक बिजली गुल रहती है। बिजली गुल न हो इसके लिए, फिलहाल, फीडरों की संख्या बढ़ाई गई है, तो एनआइटी, ओल्ड फरीदाबाद तथा बल्लभगढ़ में नए ट्रांसफार्मर भी लगाए जा रहे हैं। बिजली निगम की ओर से सब स्टेशनों पर मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

    Image result for electricity transformer

    काफी इलाकों में बिजली कटौती से लोगों को राहत मिलेगी। पसीने में नहाने से राहत मिलेगी। जल्द ही गर्मी आने वाली है आपको भी तैयारियां कर लेनी चाहिए।