ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को मिला एक नया तोहफा, इतने मंजिला कंपलेक्स में बदलेगा स्टेशन

0
294

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को जल्द ही एक नई सौगात मिलने वाली है। रेलवे स्टेशन पर 27 मंजिला कंपलेक्स बनेगा जिसके लिए सर्वे भी किया जा चुका है।

दरअसल ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का काम अभी पूरा ही हुआ था कि वही स्टेशन को एक नई सौगात मिलने वाली है। ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर 27 मंजिला कंपलेक्स बनेगा, जिसके लिए सर्वे भी किया जा चुका है परंतु अभी रेलवे मंत्रालय की ओर से स्थानीय रेलवे अधिकारी को इस बारे में कोई पत्राचार प्राप्त नहीं हुआ लेकिन रेलवे अधिकारी को इस बारे में पता अवश्य था।

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को मिला एक नया तोहफा, इतने मंजिला कंपलेक्स में बदलेगा स्टेशन

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन फरीदाबाद के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में से एक है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। मेट्रो रेल चलने से पहले यहां यात्रियों की संख्या पंद्रह हजार से भी ज्यादा थी। वही करीब 8 साल बाद जनवरी माह में ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का भवन बनकर तैयार हुआ है और अब रेलवे परिसर में कंपलेक्स बनने की चर्चाएं शुरू हो गई है। यह कॉन्प्लेक्स संत नगर की ओर बनाया जाएगा। संत नगर की साइड रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण है जिसे हटाना आसान नहीं होगा वहीं अब कांपलेक्स बनाने की योजनाएं बनाई जा रही हैं।

आपको बता दें कि यह कंपलेक्स 27 मंजिला होगा जिसमें रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टर, रेलवे के ऑफिस अन्य हिस्से में शॉपिंग कंपलेक्स बनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे नहीं बड़े स्तर पर एक प्राइवेट कंपनी से बात की है जिसके बाद रेलवे स्टेशन परिसर का सर्वे भी कराया गया है। रेलवे स्टेशन परिसर में व्यवसायिक गतिविधियों की संभावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को मिला एक नया तोहफा, इतने मंजिला कंपलेक्स में बदलेगा स्टेशन


वहीं अगर बात करें कंपलेक्स बनाने की जगह की तो वहां अभी संत नगर की ओर से रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण किया गया है। संत नगर में करीब हजारों की संख्या में लोग रहते हैं ऐसे में वहां से अतिक्रमण हटाना रेलवे प्रशासन के लिए आसान नहीं होगा।