कोरोना के दिन-प्रतिदिन बढ़ते खतरे को देख हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गुरुवार को COVID-19 से ग्रसित रोगियों के उपचार से प्राप्त ‘जैव चिकित्सा अपशिष्ट’ के प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और साथ ही इन सभी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के भी आदेश बोर्ड द्वारा दिये गए हैं|
जानते हैं विस्तार से ‘प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ द्वारा जारी दिशा-निर्देश-
यह बात हम सभी जानते हैं कि कोरोना का सफाई और सावधानी के अलावा कोई भी इलाज नहीं है| कोरोना एक ऐसी बीमारी है जो सिर्फ संक्रमित व्यक्तियों के ही नहीं बल्कि संक्रमित वस्तुओं के संपर्क में आने से भी फैल सकती है| बता दें कि अधिसूचना के अनुसार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने Covid-19 रोगियों के, नमूना संग्रह करने वाले केन्द्रों, प्रयोगशालाओं और आइसोलेशन वार्ड रखने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को इन सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है, ताकि संदिग्ध के उपचार के दौरान उत्पन्न ‘जैव चिकित्सा अपशिष्ट’ का सुरक्षित प्रबंधन किया जा सके-
• दिशा-निर्देशों में वार्डों में अलग-अलग कलर से कोडिंग किए गए कचरों के डिब्बे, बैग आदि को रखने के लिए कहा गया है| साथ ही जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के तहत कचरे के समुचित पृथक्करण को बनाए रखने के भी निर्देश बोर्ड द्वारा दिए गए हैं|
• COVID-19 वार्डों से बायो-मेडिकल कचरा इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बैग और कंटेनरों को लेबल करना अनिवार्य है| सामान्य जैव-चिकित्सा अपशिष्ट उपचार सुविधा (CBMWTF) को सक्षम बनाने के लिए उन्हें COVID-19 कचरे के रूप में लेबल किया जाना चाहिए, ताकि प्राप्त होने पर प्राथमिकता उपचार और निपटान के लिए कचरे की आसानी से पहचान की जा सके|
• दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि जैव-चिकित्सा अपशिष्ट केवल CBMWTF के कर्मचारियों द्वारा ही अलग-अलग संग्रहित किया जाना चाहिए|
• COVID-19 कचरे को संग्रहित करने में प्रयोग होने वाले डिब्बे, ट्रॉलियों और कंटेनर की अंदरूनी और बाहरी सतह को सोडियम हाइपोक्लोराइट का प्रयोग कर कीटाणुरहित किया जाना चाहिए|
• दिशानिर्देशों में अपशिष्ट संग्रहकर्ताओं को भी सलाह दी गई है कि वे कचरे को एकत्रित करते समय पूरी सावधानी बरतें|
HSPCB के क्षेत्रीय अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा, “हमने ऐसे दिशानिर्देश तैयार किए हैं, जो सभी स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं, प्रयोगशालाओं और संग्रह केंद्रों में परिचालित किए जाते हंि ताकि मानदंडों का कड़ाई से पालन किया जा सके| इसका उद्देश्य कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकना है| यदि किसी के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी|
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…