पेट्रोल – डीजल के दामों ने लगाई आग, लगातार 12वें दिन हुआ इजाफा

0
230

पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज लगातार बारह दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा देखा गया है। हरियाणा में शनिवार को पेट्रोल के दाम 87.66 प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल का भाव 81.67 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा। वही आपको बता दें कि 2019 से लेकर अब तक पेट्रोल डीजल के दामों में लगभग 15 से 16 रुपए का इजाफा हुआ है जिससे लोगों यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि गाड़ी से जाया जाए या फिर पैदल ही काम चला लिया जाए।

पेट्रोल - डीजल के दामों ने लगाई आग, लगातार 12वें दिन हुआ इजाफा

इसलिए बढ़ रही है कीमत
वैश्विक बाजारों में आई तेजी से कीमत प्रभावित हुई है। इसके साथ ही राज्यस्तरीय करों को मिला कर ईंधन की खुदरा कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादों पर वैट की दरें सबसे अधिक है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है, जिसका सीधा असर खुदरा ईंधन की बिक्री पर भी पड़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। यही कारण है कि घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल का भाव महंगा हो गया है।

पेट्रोल - डीजल के दामों ने लगाई आग, लगातार 12वें दिन हुआ इजाफा


लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। लोगों के बजट पर इसका असर देखने को मिल रहा है। हालांकि सब्जियों के दाम कम होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है परंतु पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों की कमर तोड़ दी है‌। लगातार 11 दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम में लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है गाड़ी का इस्तेमाल करने की बजाय पैदल ही चला जाए।