नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

0
308

अगर आप किसी भी प्राइवेट वाहन में सफर कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि जिस प्राइवेट वाहन में आप सफर कर रहे हैं, उसका ड्राइवर आपकी सभी प्रकार की बातों को सुन रहा है और उस पर कोई भी घटना घटित हो सकती है।

ऐसा ही एक मामला शुक्रवार देर रात शुक्रवार देर रात ऑटो में सफर कर रही एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है वह एक आरोपी की तलाश जारी है।

नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनआईटी की रहने वाली युवती अपने किसी कार्य से ऑटो में सफर कर रही थी। 17 फरवरी को वह उस ऑटो से बल्लभगढ़ आ रही थी। उस ऑटो में वह अकेली थी।

नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

ऑटो में सफर के दौरान भी अपनी बहन से नौकरी की बात कर रही थी। तभी ऑटो ड्राइवर ने उसकी बात सुन ली। जब युवती अपने गंतव्य पर पहुंचकर उतरने लगी ,तो ऑटो चालक ने बोला कि उसकी जो भाभी है वह उसको नौकरी दिला देगी।

युवती ने उस ड्राइवर समीर की बात पर विश्वास कर अपना नंबर उसको दे दिया। उसकी भाभी नेहा को कॉल करके जॉब के लिए मिलने को कहा। नेहा ने उसको तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ में स्थित अपने मकान पर बुलाया ।

नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

18 फरवरी को करीब 7:30 18 युवती नेहा के घर पहुंची। सभी प्रकार की नौकरी की बात होने के बाद युवती चलने लगी। तब नेहा ने उससे कहा कि अब देर रात हो चुकी है, इसलिए तुम ही रुक जाओ। नेहा की बात पर विश्वास करते हुए व उस पर भरोसा करते हुए उसके मकान में रुक गई।

रात खाना खाने के बाद सो गई। लेकिन इस दौरान उसको पता चला कि उसको किसी प्रकार का कोई नशीला इंजेक्शन दिया गया है। लेकिन नशीला इंजेक्शन देने के बाद युवती को किसी प्रकार का होश नहीं था। इसी दौरान ड्राइवर समीर व उसके दोस्त दयाराम ने उसके साथ देर रात व 19 फरवरी की सुबह दो बार दुष्कर्म किया। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी।

नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, 3 आरोपी गिरफ्तार

महिला थाना बल्लभगढ़ ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। थाना बल्लभगढ़ महिला एसएसओ माया ने बताया कि उनके द्वारा युवती ने जो शिकायत दी है उस पर केस दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनका नाम समीर, उसका दोस्त दयाराम व नेहा का पति है। अभी नेहा को गिरफ्तार करना बाकी है। उसको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया है।