एनएचपीसी के सहयोग से हुआ कॉविद 19 जागरूकता अभियान।

0
276

कोविड अनलॉक में लोगो को कोरोना के प्रति और भारतीय कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जज्बा फाउंडेशन, संभार्य फाउंडेशन, और सोनू नव चेतना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एनएचपीसी के सहयोग से फरीदाबाद के बाज़ारो ,पार्कों ,ऑटो स्टैंड और बल्लबगढ़ ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रो में नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूकता अभियान चलाया गया।

एनएचपीसी के सहयोग से हुआ कॉविद 19 जागरूकता अभियान।

बता दे कि इस अभियान की शुरुवात 12 फरवरी को टाउन पार्क से हुई थी। जिसमें फरीदाबाद उप मंडल के एसडीएम जितेंद्र कुमार मुख्यरूप से उपस्तिथ रहे। हालांकि उसके बाद नुक्कड़ नाटक सेक्टर 2,3,8 ,9 ,10 ,11 ,15 , 21 , बल्लबगढ़ मार्किट, 5 नंबर मार्किट, ओल्ड सब्जी मंडी, मछगर, चंदावली, दयालपुर,सोतयी, बहवलपुर, बुआपुर, गोंची में मंचन हुआ।

एनएचपीसी के सहयोग से हुआ कॉविद 19 जागरूकता अभियान।

कोविड वैक्सीन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम में कोरोना लॉक डाउन के संघर्ष से लेकर लोगो की सतर्कता को दिखया गया। इसके साथ ही अनलॉक में शुरुवात में हमने जैसे नियमों का पालन किया था वैसे अब भी जरूरी है

एनएचपीसी के सहयोग से हुआ कॉविद 19 जागरूकता अभियान।

कि हम सतर्क रहें और सभी नियमों का पालन करें इसके बारे में समझाया, साथ ही किस तरह भारत की वैक्सीन की पूरे संसार मे मांग है दिखया गया और हमे भी उस पर भरोसा कर अपना नंबर आने पर वैक्सीन लगवानी है उसके बारे में समझया।

एनएचपीसी के सहयोग से हुआ कॉविद 19 जागरूकता अभियान।

बता दे की संभार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक देशवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएचपीसी का सहयोग रहा है उसके सहयोग के बिना कार्यक्रम करवाना मुश्किल था।

हालांकि जज्बा फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशु भट्ट ने सभी कलाकारों का ध्यानवाद करते हुए कहा कि अगर कलाकार चाहे तो किसी भी कुरीति को पनपने न दे और इस मुहीम में भी कलाकारों के मध्य से जागरूकता की गई है। कार्यक्रम में कलाकार आदित्य कृष्ण मोहन, राधा ठाकुर, कृष्णा, तैयब आलम, रोहित, राहुल वर्मा, किशन , गौरव , डॉ दुर्गेश का मुख्य सहयोग रहा।