रहें सावधान: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ना करें कोई पर्सनल बात, आपकी मजबूरी का उठा सकता है कोई भी फायदा

0
193

अगर आप कोई भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अपनी सुरक्षा के लिए काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ज्यादातर लोग सफर के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं।

जिसकी वजह से आसपास बैठे हुए लोग आपकी बातों को आसानी से सुन लेते हैं और उसी बातों का फायदा उठाकर वह अनजान व्यक्ति आपसे मेलजोल बढ़ाने की कोशिश करता है।

रहें सावधान: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ना करें कोई पर्सनल बात, आपकी मजबूरी का उठा सकता है कोई भी फायदा

जिसके बाद आपको किसी बड़ी घटना का सामना करना पड़ सकता है।  17 फरवरी को एक युवती ऑटो में सफर करके सेक्टर 3 की ओर जा रही थी। जिस ऑटो में वह बैठी थी। वह ऑटो खाली था। ऑटो में सफर के दौरान युवती अपनी नौकरी की बात अपनी बहन से कर रही थी।

  इसी बात का फायदा उठाकर ड्राइवर ने उससे कहा कि उसकी जो भाभी है वह उसको नौकरी दिला देगी। जिसके चलते युवती ने ड्राइवर पर विश्वास कर लिया और वह नौकरी पाने के लिए उसकी भाभी के घर चलेगी। जहां उसके साथ ड्राइवर व उसके दोस्त ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया।

रहें सावधान: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ना करें कोई पर्सनल बात, आपकी मजबूरी का उठा सकता है कोई भी फायदा

किन बातों का रखें ध्यान

जब भी हम किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते हैं तो उसमें हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि उस ट्रांसपोर्ट पर खासकर महिलाएं व युवती अकेली सफर ना करें। इसके अलावा अगर उस पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ज्यादातर लड़के बैठे हुए हैं, तो भी उस ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

क्योंकि उस ट्रांसपोर्ट में जो लड़के या पुरुष बैठे हुए हैं। वह एक गिरोह भी हो सकता है। जो किसी घटना को अंजाम देने के लिए शिकार को ढूंढ रहे हो। इसलिए ऐसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करना चाहिए, जिसमें कुछ महिलाएं व कुछ पुरुष बैठे हो।

रहें सावधान: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ना करें कोई पर्सनल बात, आपकी मजबूरी का उठा सकता है कोई भी फायदा

जीपीएस का करे इस्तेमाल

अगर आपको किसी मजबूरी के तहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अकेले सफर करना पड़ता है । तो अपने किसी जानने वाले या परिजन के साथ जीपीएस के तहत जुड़े रहना चाहिए। ताकि उनको आप की लोकेशन की पल-पल की खबर रहे।

जिससे अगर कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट चालक किसी प्रकार की कोई घटना को अंजाम देने के लिए मन बना रहा होता है। तो तुरंत जीपीएस लोकेशन के तहत आपका करीबी या पुलिस आपके पास पहुंच सकती है और आपके साथ होने वाली घटना को रोका जा सकता है

रहें सावधान: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ना करें कोई पर्सनल बात, आपकी मजबूरी का उठा सकता है कोई भी फायदा

अनजान व्यक्ति उठा सकता है फायदा

अगर आपके जीवन में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी है या आपको कोई नौकरी चाहिए। तो अनजान व्यक्ति आपकी इस परेशानी और मजबूरी का फायदा आसानी से उठा सकता है। जैसे कि वह आपसे काफी अच्छा दोस्तों, लेकिन ऐसे व्यक्ति से सभी को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि उनका मकसद आपकी परेशानी को दूर करना नहीं बल्कि आपके साथ कोई घटना को अंजाम देना होता है।

रहें सावधान: पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ना करें कोई पर्सनल बात, आपकी मजबूरी का उठा सकता है कोई भी फायदा

अगर उसके बावजूद भी आप उस व्यक्ति से अकेले मिलने के लिए कही जाती है। तो उसके बारे में आपके परिजनों को उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही आपकी फोन की लोकेशन के तहत उनको पता होना चाहिए कि आप उस वक्त कहा है। जिससे आपके साथ होने वाले हादसे को पहले ही रोका जा सके।