सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा, विधायक नयनपाल रावत को अपनी मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन

0
295

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के शिष्टमंडल ने रविवार को पृथला विधायक नयनपाल रावत को मांगों का मांग पत्र सौंपकर बजट सत्र में कर्मियों की लंबित मांगों को उठाने की मांग की।

विधायक ने मांगों को जायज बताते हुए सकसं के शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि विधायक दल की बैठक में मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा और बातचीत से समाधान करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया जाएगा।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा, विधायक नयनपाल रावत को अपनी मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन

सकसं के शिष्टमंडल का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबाए वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्रीएअभारासकम के कोषाध्यक्ष श्रीपाल सिंह भाटीए जिला प्रधान अशोक कुमारए सचिव बलबीर सिंह बालगुहेरए कोषाध्यक्ष युद्धवीर सिंह खत्रीएखंड प्रधान करतार सिंहए रमेश चन्द्र तेवतियाए दिनेश शर्माए जितेंद्र कुमार आदि कर रहे थे।

कर्मचारी नेताओं ने दो टूक कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की लंबित मांगों का बातचीत से समाधान नहीं किया तो मार्च महीने में सभी मंत्रियों के आवासों पर प्रदर्शन किए जाएंगे।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा, विधायक नयनपाल रावत को अपनी मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन

उन्होंने कहा कि इससे पहले 26 फरवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर सामूहिक धरने प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे और मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्तों को सौंपे जाएंगे।

विधायक नयनपाल रावत को सौंपे गए मांग पत्र में केरल सरकार की तर्ज पर कर्मियों व पेंशनर्स के रोकें गए डीए को एरियर्स सहित बहाल करनेए पुरानी पेंशन स्कीम व एलटीसी को बहाल करनेए ठेका प्रथा समाप्त कर ठेका कर्मियों को पक्का करनेए पक्का होने तक

समान काम समान वेतन व सेवा सुरक्षा प्रदान करनेए पीटीआई सहित सभी विभागों में छंटनी किए गए कर्मचारियों को बहाल करनेएजन सेवाओं के तेजी से किए जा रहे निजीकरण पर रोक लगानेए छठे व सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करनेएदस साल की बजाय 5 साल में पे रिवीजन करनेए 5.9.14 साल उपरांत एसीपी का लाभ देनेएएक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई

शर्तो को हटानेए हरियाणा टूरिज्मए महिला एवं बाल विकास विभागएजन स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के कई कई महीनों के बकाया वेतन का भुगतान करने व युनिवर्सिटी की स्वायत्तता बहाल करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा, विधायक नयनपाल रावत को अपनी मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन

शिष्टमंडल ने हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन के पेंशनर्स कोष में राशि डालने की मांग कीए ताकि पेंशनर्स को अबाधित रुप में पेंशन मिलना सुनिश्चित किया जा सके।

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने केन्द्र एवं राज्य सरकार पर कर्मियों की लंबित मांगों की अनदेखी करने और जन सेवाओं का तेजी से निजीकरण का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों से सरकार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन का निर्माण करने का आह्वान किया।

उन्होंने किसान आंदोलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने और आंदोलन का समर्थन करने के आरोप में दो जेबीटी टीचरों व एक प्रोग्राम आफिसर को निलंबित करने की घोर निन्दा की और इनकी बहाली की मांग की।

उन्होंने सीएम के आश्वासन के बावजूद बर्खास्त पीटीआई को अभी तक एडजस्ट न करने और ड्राइंग टीचरोंए खेल कोटे में लगे ग्रुप डी के कर्मचारियों व केडीबी कुरुक्षेत्र व मार्किट कमेटी करनाल

आदि कई विभागों से हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त करने की घोर निन्दा की ओर छंटनी किए गए सभी कर्मचारियों को वापस सेवा में लेनेए बिजली अमेंडमेंट बिल 2021 व नई शिक्षा नीति को वापस लेने की मांग की। उन्होंने प्री मेच्योर रिटायरमेंट का सर्कुलर वापस लेने और ग्रुप डी में लगे ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट को ग्रुप सी में प्रमोट करने की मांग की।

उन्होंने किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया और केन्द्र सरकार द्वारा कृषि कानूनों को रद्द न करने की हठधर्मिता की घोर निन्दा की गई और आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।