HomeFaridabadट्वीट से समस्या का समाधान कराने की आस में लोग, प्रशासन नहीं...

ट्वीट से समस्या का समाधान कराने की आस में लोग, प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही

Published on

फरीदाबाद नगर निगम की कार्यशैली इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले वार्डों में कोई ना कोई समस्या हमेशा ही बनी रहती है चाहे वह सीवर की समस्या हो या फिर टूटी सड़कों की। जिले के वार्डों में रहने वाला हर वह व्यक्ति जो किसी न किसी समस्या से जूझ रहा है इन दिनों ट्विटर का सहारा लेना ज्यादा जरूरी समझ रहा है क्योंकि हाल ही में पर्वतीय कॉलोनी निवासी कामिनी की एक ट्वीट भर से ही उसकी समस्या का समाधान हो गया। इसी तर्ज पर अब नगर निगम के नकारापन का दंश झेल रहे लोग यह आशा कर रहे हैं कि उनकी भी समस्या का समाधान एक ट्वीट से हो जाए।

ऐसा ही एक मामला वार्ड 9 से सामने आया है जहां मनोज नामक व्यक्ति की 15 मार्च को शादी है परंतु नंगला एंक्लेव में रहने वाले मनोज सीवर की समस्या से परेशान है। मनोज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर सीवर की समस्या से उन्हें अवगत कराया है।


दरअसल, नंगला एंक्लेव के लोग पिछले कई सालों से सीवर के गंदे पानी तथा टूटी सड़कों की समस्या से जूझ रहे हैं। वार्ड 9 के अंतर्गत आनी वाली आश्रम वाली सड़क पिछ्ले कई सालों से टूटी पड़ी है और वहां साल के बारह महीनों पानी भरा रहता है।

ट्वीट से समस्या का समाधान कराने की आस में लोग, प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही

आलम यह है कि आए दिन यहां से गुजरने वाले लोग चोटिल हो जाते हैं। बरसात के दिनों में तो हालात बद से बदतर हो जाते हैं। वहीं इस गली में रहने वाले मनोज कि अगले माह शादी है। मनोज का परिवार और आसपास रहने वाले लोग यह सोच रहे हैं कि मनोज की बारात कैसे जाएगी। आपको बता दें कि इस सड़क के हालात बद से बदतर हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने पार्षद, विधायक नगर निगम अधिकारियों को कई बार शिकायत कर ली परंतु कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सीवर की समस्या से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

ट्वीट से समस्या का समाधान कराने की आस में लोग, प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही

क्या कहना है पार्षद का
वार्ड नंबर 9 के पार्षद महेंद्र भड़ाना का कहना है कि वार्ड नंबर 9 में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगना था जिसके लिए योजना करीब साल भर पहले ही बना दी गई थी परंतु कोरोना के चलते काम 6 महीने के लिए स्थगित कर दिया गया वहीं नगर निगम ठेकेदारों को भी भुगतान नहीं कर रहा है। अब सीवर ट्रीटमेंट प्लांट डालने का काम शुरू कर दिया गया है। कुछ ही हफ्तों में समस्या का समाधान हो जाएगा।

Written by Rozi Sinha

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...