सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान, पुलिस जुटी जांच में

0
282

जिले में आए दिन एक्सीडेंट के चलते किसी ना किसी की मृत्यु हो जाती है। लेकिन उसके बावजूद भी अन्य लोग इससे कोई सीख नहीं लेते हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को देखने को मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन के पास सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। वही दूसरा हादसा बाईपास सराय ख्वाजा में हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डबुआ कालोनी निवासी जितेंद्र यादव दिल्ली की किसी फैक्ट्री में काम करते हैं।

सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान, पुलिस जुटी जांच में

वह सुबह के समय मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही वे नेशनल हाईवे के सेक्टर 28 मेट्रो स्टेशन के सामने से गुजर रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आने वाली सैंट्रो कार ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान, पुलिस जुटी जांच में

टक्कर लगने की वजह उसको गंभीर चोट आई। जिसके बाद स्थानीय लोगों व पुलिस प्रशासन के द्वारा उनको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों के द्वारा उनको मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान, पुलिस जुटी जांच में

कार चालक का नाम मोहित बताया जा रहा है वह खेड़ी गांव का रहने वाला है। वही दूसरा हादसा बाईपास सराय खालसा क्षेत्र में हुआ है। जानकारी के अनुसार बदरपुर बॉर्डर दिल्ली निवासी महेश ने बताया कि नारायण उर्फ नरेंद्र सेक्टर 37 फरीदाबाद के किसी अस्पताल में अपने किसी परिजन का हाल चाल पूछने के लिए गए था।

जब वह हाल-चाल पूछ कर वापस पैदल आ रहे था। तभी बाईपास पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने नरेंद्र को टक्कर मार दी।

सड़क हादसे में दो लोगों की गई जान, पुलिस जुटी जांच में

टक्कर लगने की वजह से नरेंद्र को काफी गंभीर चोटे आई। जिसको उपचार के लिए तुरंत अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों के द्वारा उसको मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है