मेंटेनेंस चार्ज नहीं देने की वजह से काट दी जाती है बिजली

0
312

नहर पार इलाके में सैकड़ों की संख्या में सोसाइटी बनी हुई है। उस सोसाइटी की देखरेख अभी बिल्डर के द्वारा की जा रही है। इसके चलते वहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर मेंटेनेंस चार्ज नहीं देते है तो उनको मूलभूत सुविधाओं से जूझना पड़ रहा है।

ऐसा ही एक मामला बीपी टीपी प्रिंसेस पार्क में देखने को मिल रहा है। जहां पर बी ब्लॉक में रहने वाले व्यक्ति के द्वारा समय से पहले बिजली का बिल जमा करने के बावजूद भी बिल्डर के द्वारा उसकी बिजली काट दी जाती है। इसको लेकर कई बार पुलिस को शिकायत भी दी जाती है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

मेंटेनेंस चार्ज नहीं देने की वजह से काट दी जाती है बिजली

प्रिंसी पार्क में रहने वाले शांता चक्रवर्ती ने बताया कि उनके द्वारा समय पर बिजली का बिल भरा जाता है। लेकिन उसके बावजूद भी बिल्डर के द्वारा हर दूसरे दिन उनके मकान के बिजली को काट दी जाता है। इसको लेकर कई बार बिल्डर को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद भी वह बिजली काटा ने से बाज नहीं आ रहा था।

मेंटेनेंस चार्ज नहीं देने की वजह से काट दी जाती है बिजली

इस शिकायत को उनके द्वारा पुलिस विभाग में भी दी जा चुकी है। जिसके बाद वह बिजली को दोबारा से जोड़ देता है। लेकिन अगले दिन दोबारा से काट देता है। ऐसा कई दिनों से चल रहा है।

शांता ने बताया बिल्डर ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकि उसके द्वारा मेंटेनेंस चार्ज नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया वह पिछले 1 साल से मेंटेनेंस चार्ज नहीं दे रहे हैं। चार्ज नहीं देने का कारण यह है कि उनके छत काफी समय से टूटी हुई है। इसको लेकर उन्होंने कई बार बिल्डर को अवगत कराया है।

मेंटेनेंस चार्ज नहीं देने की वजह से काट दी जाती है बिजली

कि उसको तुरंत ठीक करवा दिया जाए। लेकिन उनके द्वारा उस कार्य को नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से वह मेंटेनेंस चार्ज नहीं दे रहे हैं। उन्होंने बताया पहले मैं मेंटेनेंस चार्ज समय पर देते थे। लेकिन जब उनकी छत को रिपेयर ही नहीं करवा रहे हैं तो उन्होंने मेंटेनेंस चार्ज देना बंद कर दिया है।

इसी के चलते बिल्डर उनकी बिजली को काट देता है। उन्होंने बताया अधिकारियों द्वारा आदेश भी आया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी सोसाइटी के अंदर रहता है और मेंटेनेंस चार्ज नहीं दे रहा है। तो किसी को भी पावर नहीं है कि वे उनकी बिजली को काट सके।

मेंटेनेंस चार्ज नहीं देने की वजह से काट दी जाती है बिजली

लेकिन उसके बावजूद भी प्रिंसेस पार्क के बिल्डर अपनी मनमानी के तहत बिजली को काट रहे हैं। इसको लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

वहीं दूसरी ओर बीपीटीपी के जी एम दिनेश का कहना है कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर ऐसा किसी व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है। तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही यह भी कहा है कि जिस व्यक्ति की बिजली काटी जा रही है। वह उनको आकर उस समस्या के बारे में अवगत कराएं ताकि वह उस समस्या का समाधान कर सके।