विदेश से आये लोगों ने फरीदाबाद में बढ़ाई चिंता, आप सभी रहें सावधान

    0
    217

    जिले में फिलहाल महामारी का वायरस काबू में है लेकिन चिंता अभी भी बनी हुई है। संक्रमण नियंत्रण में हैं और नए संक्रमितों का औसत भी कम बना हुआ, लेकिन अन्य राज्यों में दक्षिण अफ्रीका एवं ब्राजील वाली स्ट्रेन के संक्रमित मिलने से वहां लाकडाउन की चर्चाएं चल रही है। जिले में ऐसी स्थिति नहीं बने, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सजग हो गया है।

    वैक्सीन देश में आ गयी है लेकिन मामले भी कभी कम तो कभी ज़्यादा होते दिखाई दे रहे हैं। जिले में अलर्ट जारी किया है। देश में एक बार फिर से महामारी के सक्रिय मामलों में तेजी आने लगी है।

    विदेश से आये लोगों ने फरीदाबाद में बढ़ाई चिंता, आप सभी रहें सावधान

    शहर में लोग काफी बेपरवाह होकर भी घूम रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिलावासियों से शारीरिक दूरी एवं मास्क लगाने जैसे सामान्य नियमों को पहले की तरह अपनाए रखने की अपील की है। बीते सात दिनों से देश में एक्टिव केस में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। संक्रमितों की संख्या मौजूदा समय में कम बनी हुई है।

    विदेश से आये लोगों ने फरीदाबाद में बढ़ाई चिंता, आप सभी रहें सावधान

    केंद्र सरकार ने तत्परता दिखाते हुए, देश के कई राज्यों में नए मरीजों की संख्या में इजाफा होने पर अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने दक्षिण अफ्रीका एवं ब्राजील से लौटने वालों की सूची मांगी है, ताकि सैंपलिग करके सुनिश्चित किया जा सकें कि जिला कोरोना की नई स्ट्रेन से सुरक्षित है। संक्रमण की रफ्तार तेज हो रहु है।

    Image result for corona cases

    जिले में फ़िलहाल ज़्यादा मामले नहीं आ रहे हैं लेकिन हमें सतर्कता दिखाना ज़रूरी है। वो मंज़र अभी कैद ही होंगे आँखों में जब सब बंद था तो वो पल फिरसे ना गुज़रे इसके लिए आप सभी को सजग रहने की ज़रूरत है।