हरियाणा में तीसरी से पांचवी के बच्चे जायँगे स्कूल, इतने घँटे लगेंगी कक्षाएं

0
236

हरियाणा में इतने दिन से बंद पड़े स्कूल को अब खोला जा रहा है महामारी का आलम इस कदर व्याप्त हुआ की लोगो की सेहत के साथ-साथ अन्य चीजों पर भी फर्क पड़ने लगा था चाहे वो रोजगार हो या शिक्षा कोई भी इससे अछूता नही रहा।

लेकिन अब जैसे जैसे इस बिमारी पर प्रशासन ने काबू पाना शुरू कर दिया वैसे ही जीवन सामान्य होने लगा इसी कड़ी में हरियाणा के स्कूल भी पूरी तरीके से खुलना शुरू हो रहा है ।

हरियाणा में तीसरी से पांचवी के बच्चे जायँगे स्कूल, इतने घँटे लगेंगी कक्षाएं

हरियाणा सरकार ने एक आदेश जारी करते बताया की अब तीसरी से लेकर पांचवी तक कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएँगी लेकिन यह क्लास अब रोजना 3 घंटे की क्लास लगेगी।

आदेश के मुताबिक 24 फरवरी से प्रतिदिन ३ घंटे के लिए बच्चे स्कूल आकर पढाई कर सकते है। लेकिन महामारी को ध्यान में रखते हुए नियमो की पालन अभी जरुरी है इसके तहत सभी बच्चो को अपने अभिभावको से सहमति लेने की जरूरत है ।

हरियाणा में तीसरी से पांचवी के बच्चे जायँगे स्कूल, इतने घँटे लगेंगी कक्षाएं

बता दे अभिभावको के सहमति पत्र के साथ ही स्कूल आ सकेंगे जिन बच्चो को अभिभावको से अभी स्कूल आने की अनुमति नहीं मिली है उनके लिए स्कूल से तरफ से ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी।

हरियाणा में तीसरी से पांचवी के बच्चे जायँगे स्कूल, इतने घँटे लगेंगी कक्षाएं

पारित हुए आदेश में लिखा गया कि यदि किसी विद्याथी के अभिभावक यदि स्कूल भेजने के लिए राज़ी नहीं है तो उस बच्चे को स्कूल आने में लिए बाध्य नहीं किया जायेगा और ना ही उसका नाम काटा जाएगा वह पहले की तरह ही अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है ।