मेहनत लाएगी रंग, ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब को नया स्वरूप दे बनाया जाएगा टूरिस्ट प्लेस

0
369

स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा दिन प्रतिदिन एक नए योजना के तहत फरीदाबाद को एक नया स्वरूप दे उसे वास्तव में स्मार्ट सिटी बनाने पर पुरजोर प्रयास कर रही है।

इसी कड़ी में अब स्मार्ट सिटी लिमिटेड ओल्ड फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले बराही तालाब को विकसित कर एक नया स्वरूप में डालने की पूरी तरह तैयारी कर चुका है।

मेहनत लाएगी रंग, ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब को नया स्वरूप दे बनाया जाएगा टूरिस्ट प्लेस

अब इंतजार है तो केवल उच्च अधिकारियों की स्वीकृति का जिसके बाद यहां पूर्ण रूप से एक बार कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

प्लान के मुताबिक जहां पहले कभी तालाब होता था, वहां उतनी जगह में ही तालाब विकसित किया जाएगा, जबकि इससे पहले तैयार किए गए प्लान में ऐसा नहीं था।

मेहनत लाएगी रंग, ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब को नया स्वरूप दे बनाया जाएगा टूरिस्ट प्लेस

उस प्लान के मुताबिक यहां पूरी जगह को टूरिस्ट प्लेस में विकसित करने की योजना थी। छोटी सी जगह तालाब बनाया जाना था।

जिसके बाद यह मामला एनजीटी में चला गया। इतना ही नहीं एक समाजसेवी द्वारा याचिका में तालाब के स्वरूप को क्षति पहुंचाने का आरोप था।

मेहनत लाएगी रंग, ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब को नया स्वरूप दे बनाया जाएगा टूरिस्ट प्लेस

एनजीटी के आदेश के बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को अपनी योजना बदलनी पड़ी। इसी वजह से करीब सालभर से यहां काम बंद पड़ा है। 12 करोड़ का प्रोजेक्ट

बराही तालाब के सुंदरीकरण को लेकर 12 करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया गया था। ओल्ड फरीदाबाद का बराही तालाब काफी पुराना है। यह करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है। यहां पर हर साल बराही मेले का आयोजन होता है।

मेहनत लाएगी रंग, ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब को नया स्वरूप दे बनाया जाएगा टूरिस्ट प्लेस

इसके अलावा छठ के पर्व पर भी श्रद्धालु यहां पर पूजा करने के लिए आते हैं। काफी साल से इसकी हालत खराब हो गई थी। यहां तालाब नाममात्र का ही बचा था। बारिश के दिनों में इसमें पानी भर जाता था और आसपास असामाजिक तत्व बैठे रहते थे। लोगों ने अतिक्रमण भी किया हुआ है।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गरिमा मित्तल ने की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि उनकी योजना के अनुसार यहां एक नक्षत्र गार्डन तैयार किया जाएगा, जिसमें 27 पेड़ चारों दिशाओं में लगाए जाएंगे।

इसके अलावा इन सब में एक डिजिटल गैलरी भी होगी जिसमें आटोमेटिक तरीके से लोग अपना भाग्य देख सकेंगे। तालाब के एक हिस्से में बच्चों के लिए पार्क, रेस्टोरेंट का निर्माण किया जाएगा। दंगल ग्राउंड बनाने के अलावा मेला ग्राउंड तैयार होगा, दुकानदारों के लिए वेंडिग जोन बनाने का भी प्रस्ताव है।

कुल मिलाकर बात की जाए तो यह एक शानदार दृश्य होने वाला होगा जो एक भेंट स्वरूप फरीदाबाद से वासियों को मिलने वाला है।