बाल सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन दशहरा ग्राउंड फरीदाबाद में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

0
307

जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद द्वारा मंगलवार से शुरू किए गए बाल सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर मंगलवार को दशहरा ग्राउंड फरीदाबाद में बाल सुरक्षा व स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेन्द्र मलिक व कार्यक्रम अधिकारी एस.एल. खत्री ने बच्चों को सतर्कता और स्वच्छता के बारे में बताया गया। यह कार्यक्रम विशेष तौर पर शहर के स्लम इलाकों में रहने वाले बच्चों को बाल सुरक्षा व स्वच्छता के लिए जागरूक करने के लिए किया गए।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि बच्चों को सुरक्षा, सतर्कता व स्वच्छता का पाठ पढ़ाने के लिए परिषद द्वारा जागरूकता अभियान एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा। साप्ताहिक बाल सुरक्षा शिविर के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई। जिले में झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को जागरूक करने के लिए जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से योजना बनाई गई है, इसमें चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, पुलिस के नंबर व एमरजैंसी नंबर जैसे जानकारी दी गई व बच्चों को बेड टच व गुड टच के बारे में भी जागरूक किया गया।

बाल सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन दशहरा ग्राउंड फरीदाबाद में आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम

इसके अलावा कोविड औऱ आम स्तिथि में भी स्वच्छता और हाइजीन जैसे मुद्दों पर उन्हें जागरूक किया गया। बाल सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था पर जागरूक करना मुख्य मकसद है इसके साथ ही बच्चों को मैत्रीपूर्ण व्यवहार और सही और गलत व्यवहार शिक्षा की जरूरत आदि पर भी जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें स्वच्छता किट भी दी गई जिसमें एक डिटॉल साबुन, नेल कटर, मास्क व रिफ्रेशमेंट आदि शामिल थे। यह अभियान 26 फरवरी तक जिले के विभिन्न इलाकों में रोजाना जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें सबसे स्लम इलाकों में रहने वाले बच्चों को बाल सुरक्षा व स्वच्छता के लिए जागरूक किया।