बात निकली है तो दूर तलक जाएगी, एसडीओ के बिगड़े बोल, हुए निलंबित

0
224

नगर निगम मेयर सुमन बाला के साथ हुए दुर्व्यवहार के मामले में एसडीओ सुरेंद्र खट्टर को तुरंत प्रभाव से को निलंबित कर दिया गया है। शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी पत्र में इस बात की सूचना दी गई है।

दरअसल, बीते दिन नगर निगम मेयर सुमन बाला एनआईटी 5 के सेंट जोसेफ स्कूल के पास स्थित शौचालय का निरीक्षण करने के लिए गई थी जहां पर एसडीओ सुरेंद्र खट्टर के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। एसडीओ सुरेंद्र खट्टर ने मेयर सुमन बाला पर सरकार को बदनाम करने के आरोप लगाए तथा कहा कि वह एक प्रोपेगेंडा चला रही हैं, उन्होंने कहा कि महापोयर अगर सीएम को भी उनकी शिकायत कर दी तब भी कुछ नहीं होने वाला। आपको बता दें कि शौचालय के विषय नगर निगम मेयर को काफी लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम मेयर शौचालय के निरीक्षण के लिए गई थी।

बात निकली है तो दूर तलक जाएगी, एसडीओ के बिगड़े बोल, हुए निलंबित

नगर निगम मेयर सुमन बाला ने इस बात की शिकायत निगमायुक्त यशपाल यादव से की जिस पर कार्यवाही करते हुए निगमायुक्त ने एसडीओ सुरेंद्र खट्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था वहीं इस मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने भी हस्तक्षेप किया और अब एसडीओ सुरेंद्र खट्टर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

वही आज वार्ड पार्षद मेयर कैंप कार्यालय पहुंचे और मेयर सुमन बाला के साथ मुलाकात की। मीटिंग में दीपक चौधरी, सुरेंद्र अग्रवाल, ललिता यादव, जसवंत सिंह, जयवीर खटाना, महेंद्र सिंह, राकेश गुर्जर, बीर सिंह नैन, रतनपाल, उपस्थित रहे। पार्षदों ने इस घटना का कड़े शब्दों में विरोध किया और एसडीओ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की।

बात निकली है तो दूर तलक जाएगी, एसडीओ के बिगड़े बोल, हुए निलंबित

पार्षद दीपक चौधरी ने बताया कि नगर निगम की कार्यशैली पर अफसरशाही हावी है जिसके कारण वह पार्षदों से लेकर आम जनता तक को कुछ नहीं समझते। वही भ्रष्टाचार के मामलों में भी नगर निगम का कोई सानी नहीं है। नगर निगम अधिकारियों से जब किसी विषय को लेकर जानकारी मांगी जाती है तो वह इस तरह की प्रक्रिया देते हैं।

Written By Rozi Sinha