फरीदाबाद नगर निगम के लिए मुसीबतें बढ़ने जा रही हैं। एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल फरीदाबाद का दौरा करने आ रही है। एनजीटी की की टीम 25 फरवरी को फरीदाबाद आ रही है। टीम के आने की खबर मिलते ही निगम अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई है। क्योंकि करीब 11 महीने तक महामारी काल में टीम फरीदाबाद नहीं आयी थी।
नगर निगम के अधिकारी अभी तक राहत की साँसे ले रहे थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिले में अब एनजीटी की टीम प्रदूशण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चिन्हित 6 हॉट स्पॉट का निरीक्षण करेगी।
पहले भी एनजीटी शहर का काफी बार दौरा कर चुकी है। भले ही इस समय जिले की हवा हलकी ठीक हो, लेकिन आने वाले दिनों में यह खराब हो सकती है।ऐसे में सुस्त हो चुके निगम अधिकारी एक बार फिर हरकत में आ गए हैं। ये भी कहा जा रहा है कि एनजीटी की टीम सीही गांव में बनाए जाने वाले कूड़ा डंपिंग यार्ड का भी मौके पर जाकर मुआयना करेगी।
जिस प्रकार अधिकारीयों में अब भगदड़ मची है अगर उन्होंने पहले से ही ईमानदारी के साथ काम किया होता तो यह स्थिति नहीं आती। एनजीटी मॉनिटिरिंग की हाई लेवल कमेटी हर साल फरीदाबाद में आती है। क्योंकि सबसे अधिक शिकायतें फरीदाबाद से पहुंचती हैं। पिछले साल भी एनजीटी की टीम शहर में फैली गंदगी व सीएनडी वेस्ट को लेकर निगम अधिकारियों को फटकार भी लगा चुकी है।
अपने काम को ठीक से करने के चक्कर में एनजीटी नगर निगम के ऊपर लाखों रूपए का जुर्माना लगा चुकी है। अब एनजीटी की टीम आने वाली है। काफी डर का माहौल का जिले के नगर निगम अधिकारीयों में बना हुआ है।