HomePress Releaseमोहयाल सभा ने विधायक सीमा त्रिखा को सौंपा 1 लाख 11 हजार...

मोहयाल सभा ने विधायक सीमा त्रिखा को सौंपा 1 लाख 11 हजार 111 रूपये का चैक

Published on


अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए मोहयाल सभा फरीदाबाद ने भी आगे आकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज संस्था के प्रधान रमेश दत्ता,महासचिव रायजादा केएस बाली,वरिष्ठ उपप्रधान नगिन्दर दत्ता,उपप्रधान प्रमोद दत्ता,मिथलेश दत्ता,विनय बक्शी सभी मिलकर बडखल विधायिका सीमा त्रिखा के सेक्टर-21बी स्थित निवास पर पहुंचे और 1 लाख 11 हजार 111 रूपये का चैक उन्हें भेंट किया।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि राम मंदिर का बनना पूरे देश खासकर हिन्दू समाज के लिए गर्व की बात है। उन्होनें कहा कि इस क्षण को देखने के लिए लोगों की आंखे तरस गई थी। आज यह क्षण देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के अथक प्रयासो से ही संभव हो पाया है।

सीमा त्रिखा ने कहा कि मोहयाल सभा की पूरी बिरादरी ने अपनी नेक जमा से यह चैक दिया है जिसके लिए में पूरी संस्था को धन्यवाद देती हुं। उन्होनें कहा कि मोहयाल सभा की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है क्योकि इस संस्था ने लॉकडाऊन में भी मुझे अपने घर बुलाया था और वहां लाखों रूपये के चैक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिए थे।

इतना ही नहीं रमेश दत्ता जी की धर्मपत्नी,बेटे और बहु ने तो अपने निजी कोष से भी चैक दिया था, इसलिए इस संस्था और इसके सभी पदाधिकारियों का उनके दिल में बहुत मान सम्मान है। उन्होनें कहा कि हमारे बुजुर्ग संस्था के माध्यम से देश और समाज की सेवा कर रहे है साथ ही साथ अपने बच्चों में भी इसी प्रवृति का बीजोरोपण कर रहे है।

इस मौके पर संस्था के प्रधान रमेश दत्ता ने कहा कि हमारी कई पीढियां राम मंदिर बनने की ख्वाईश में चली गई,परन्तु हम खुशकिस्मत है कि हमारे जीवन में हमें भव्य राम मंदिर देखने को मिलेगा।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...