एक तरफ जहां आमजन की समस्याएं खत्म होने का तो बहुत दूर कम होने का नाम तक नहीं ले रही है। ऐसे में दिन-प्रतिदिन बढ़ती महंगाई की मार से आमजन की आर्थिक स्थिति पर हर रोज प्रहार किया जा रहा है।
एक तरफ जहां पेट्रोल के दाम बढ़ने से आमजन वैसे ही चिंता में डूबा हुआ था। अब वही एलपीजी सिलेंडर के दामों में एक महीने में तीसरी बार बढ़ोतरी होने से कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक बढ़ोतरी हुए दामों को वआज यानी कि 25 फरवरी से लागू कर दिए जाएगा।
दरसल, सरकारी तेल कंपनियों ने आमजन को बड़ा झटका देते हुए तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि कर दी है
जिसके बाद अब बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है।
गौरतलब, फरवरी माह में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आरपीजी के दामों में बढ़ोतरी हुई है बल्कि फरवरी महीने में तीसरी बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। सरकार ने 4 फरवरी को एलपीजी के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था।
जिसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे. और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
कब कितनी हुई एलपीजी सिलेंडर की रेट में बढ़ोतरी
1 दिसम्बर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे. 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया. 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है. 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।
आमजन बड़े हुए पेट को लेकर असमंजस में पड़ गई है क्योंकि आमजन के लिए खाना बनाना और पका हुआ खाना खाना दिन प्रतिदिन महंगा पड़ता जा रहा है। हर कोई सरकार को कोसते हुए दिखाई दे रहा है की क्यों सरकार सब कुछ देखकर भी आमजन परेशानियों को अनदेखा कर अपने फायदे की सोच जा रहा है।