सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

0
337

नगर निगम के वार्ड- 28 के अंतर्गत आने वाली इंदिरा कंपलेक्स कॉलोनी के पदम नगर में काफी लंबे समय से सीवर की समस्या बनी हुई है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, वार्ड नंबर 6 निवासी कामिनी के ट्वीट के बाद उनके समस्या का समाधान हो गया जिसको लेकर जिले भर के लोग भी यही आस लगाए बैठे हैं कि उनकी समस्या का समाधान भी ट्वीट के माध्यम से हो जाए। ऐसा ही एक ट्वीट इंदिरा कंपलेक्स कॉलोनी निवासी कपिल चौहान ने किया जिसमें उन्होंने नगर निगम को कॉलोनी के बदहाल सीवर व्यवस्था से अवगत कराया। कपिल चौहान ने बताया कि इस कॉलोनी में नई पाइप लाइन डाली थी जिसको लेकर इस सड़क को खोदा गया था।

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

सीवर पाइप लाइन डालने का काम तो खत्म हो गया परंतु सीवर ओवरफ्लो की समस्या अभी भी बनी हुई है। खेड़ी पुल के पास वाली गली में साल के 12 महीने पानी भरा रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पार्षद विधायक से लेकर निगम के अधिकारियों तक इसकी शिकायत की जा चुकी है परंतु अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।


क्या कहना है पार्षद का
स्थानीय पार्षद नरेश नंबरदार ने बताया कि नगर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है। बादशाहपुर में डिस्पोजल का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर यह समस्या बनी हुई है। दो से तीन महीनों के अंदर समस्या का समाधान हो जाएगा।

सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग, शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

वही आपको बता दे कि फरीदाबाद में ऐसे बहुत सी सड़के हैं जिसे सीवर लाइन डालने के लिए खोदा गया था और उसके बाद उसका निर्माण कार्य नहीं कराया गया। वही इन दिनों सीवर ओवरफ्लो की समस्या भी जिले में आम बनी हुई है। आए दिन लोग ट्विटर पर अपनी समस्याओं को लेकर सीएमओ व जिला उपायुक्त को ट्वीट करते हैं। ट्वीट के बाद समस्या का समाधान तो हो जाता है परंतु केवल खानापूर्ति।

Written By Rozi Sinha