एचएमआरटीसी ने एनआइटी प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाने दी सैद्धांतिक मंजूरी

0
400

फरीदाबाद के बाटा चौक से गुरुग्राम के वाटिका चौक तक 32.14 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल लाइन की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) अब कुछ बदलाव के साथ दोबारा बनाई जाएगी। हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड (एचएमआरटीसीएल) ने दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को इस बाबत पत्र लिखकर सूचित कर दिया है।

जुलाई 2020 में डीएमआरसी ने इसकी एक डीपीआर बनाकर दी थी। इसमें मेट्रो लाइन बाटा चौक से गोल्फकोर्स रोड तक अंडरग्राउंड लाइन का प्रस्ताव था। इसके अनुसार इस परियोजना पर करीब 5328 करोड़ रुपये की लागत आनी है। परियोजना की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2015 में की थी।

एचएमआरटीसी ने एनआइटी प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाने दी सैद्धांतिक मंजूरी

एनआइटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा ने इस डीपीआर काे गलत बताते हुए कहा कि एनआइटी, बल्लभगढ़ और बड़खल विधानसभा क्षेत्र से जुड़े एक बड़े हिस्से को मेट्रो रेल की सुविधा से वंचित किया जा रहा है।

इसके लिए उन्होंने हरियाणा सरकार से लेकर डीएमआरसी के अधिकारियों तक मुलाकात की। आखिरकार अब एचएमआरटीसीएल ने सैद्धांतिक रूप से मान लिया है कि मेट्रो रेल का एक स्टेशन बाटा चौक के बाद प्याली चौक होना चाहिए। प्याली चौक से मेट्रो रेल बड़खल एन्क्लेव तक जाए।

एचएमआरटीसी ने एनआइटी प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाने दी सैद्धांतिक मंजूरी

यह मुद्दा चूंकि कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने उठाया था इसलिए शुरू में इस पर राजनीति होती रही मगर परिवहन मंत्री और बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने इस पर राजनीति से ऊपर उठकर सही माना तथा उन्होंने नीरज के आग्रह पत्र पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दो बार पत्र लिखे।


एचएमआरटीसीएल द्वारा नए सिरे से डीपीआर बनवाने के लिए डीएमआरसी को लिखे पत्र के आधार पर मुझे विश्वास है कि अब प्याली चौक पर मेट्रो रेल अवश्य आएगी। यदि कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं हुआ तो निश्चित तौर एनआइटी, बड़खल और बल्लभगढ़ तीन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को इस नए मेट्रो स्टेशन का फायदा होगा।

विधायक नीरज शर्मा में अथक प्रयास

प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनवाने के लिए एनआइटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा के प्रयास

-14 जुलाई 2020 को हरियाणा विधानसभा की लोक उपक्रम कमेटी की बैठक में विधायक नीरज शर्मा की जानकारी में आया कि डीएमआरसी ने बाटा चौक से सीधे बड़खल एन्क्लेव तक अंडरग्राउंड मेट्रो रेल लाइन का प्रस्ताव हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड को भेजा है।

एचएमआरटीसी ने एनआइटी प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाने दी सैद्धांतिक मंजूरी

-23 जुलाई 2020 को एनआइटी क्षेत्र के विधायक नीरज शर्मा ने इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और बताया कि बाटा चौक से गोल्फकोर्स तक अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन बिछाने पर प्रोजेक्ट की लागत बढ़ेगी और इससे एनआइटी विधानसभा क्षेत्र पूरी तरह कट जाएगा। इसलिए इसे प्याली चौक से बड़खल एन्क्लेव तक ले जाया जाए।

-24 जुलाई 2020 को विधायक नीरज शर्मा ने इस बाबत केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को भी पत्र लिखा।

-28 जुलाई 2020 को परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नीरज शर्मा के आग्रह पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा तथा माना कि प्याली चौक मेट्रो स्टेशन बनने से इस मेट्रो का लाभ तीन विधानसभा बड़खल, एनआइटी व बल्लभगढ़ से जुड़े करीब पांच लाख लोगों को होगा।

एचएमआरटीसी ने एनआइटी प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाने दी सैद्धांतिक मंजूरी

-28 जुलाई 2020 को विधायक नीरज शर्मा के आग्रह पत्र पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के तत्कालीन प्रधान सचिव आरके खुल्लर ने मुख्य सचिव से इस बाबत एक विस्तृत रिपोर्ट दस दिन के अंदर मांग ली।

-30 जुलाई 2020 को नीरज शर्मा ने क्षेत्र से संबंधित नगर निगम के 11 पार्षदों सहित महापौर सुमन बाला को इस बाबत पत्र लिखा तथा मांग की कि मेट्रो लाइन प्याली चौक से होकर गुजरे।

-16 अगस्त 2020 को ही विधायक नीरज शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के साथ मेट्रो संघर्ष समिति का गठन किया

-18 अगस्त 2020 को फरीदाबाद एयरफोर्स स्टेशन के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन सीएस भट्ट ने मुख्य सचिव हरियाणा को पत्र प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन की आवश्यकता पर जोर दिया।

-18 अगस्त 2020 को तत्कालीन मुख्य सचिव केशनीआनंद अरोड़ा से विधायक नीरज शर्मा ने मुलाकात की।

-05 सिंतबर 2020 को एक बार फिर नीरज शर्मा ने मुख्य सचिव से मुलाकात की

06 अक्टूबर 2020 को नीरज शर्मा ने दिल्ली में डीएमआरसी के अधिकारियों से मुलाकात कर प्याली चौक पर स्टेशन बनाने की मांग की।

09 अकटूबर 2020 को डीएमआरसी ने नीरज शर्मा के आग्रह की बाबत हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड को पत्र लिखा

26 अक्टूबर 2020 को इस बाबत गुरुग्राम विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीएस कुंडू से मुलाकात की

18 दिसंबर 2020 को एक बार फिर नीरज शर्मा ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को उनका रिमांडर पत्र लिखवाया

19 फरवरी 2021 को हरियाणा मास रेपिड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन लिमिटेड ने डीएमआरसी को यह बताया कि कारपोरेशन ने सैद्धांतिक रूप से यह मान लिया है कि बाटा चौक से प्याली चौक पर भी मेट्रो स्टेशन बनना चाहिए। इसलिए डीएमआरसी अंतिम डीपीआर तैयार करे।