हरियाणा बोर्ड ने एनरोलमेंट विवरण में शुद्धिकरण का दिया अतिरिक्त मौका

0
269

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त एवं बोर्ड से स्थायी सम्बद्धता प्राप्त विद्यालयों को शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं एवं 11वीं में पढऩे वाले विद्यार्थियों के एनरोलमैंट विवरणों में शुद्धि करने का अतिरिक्त समय दिया है।

बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि संबंधित विद्यालय विद्यार्थियों के एनरोलमैंट विवरणों में ऑनलाईन शुद्धि कल 26 फरवरी से 4 मार्च तक कर सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड ने एनरोलमेंट विवरण में शुद्धिकरण का दिया अतिरिक्त मौका

उन्होंने बताया कि ऑनलाईन एनरोलमैंट विवरणों में शुद्धि करते समय किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए हैल्पलाईन नम्बर 01664-254603, मोबाइल नम्बर 7206497088 एवं दूरभाष नम्बर 01664-244171 से 176 पर तथा एक्स्टैंशन नंबर 164 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त ई-मेल-bsehenrollment.in@gmail.com  तथा asenr@bseh.org.in पर मेल भी कर सकते हैं।