स्मार्ट सिटी की सड़कों का है बुरा हाल, सीवर का पानी रहता भरमार

    0
    361

    फरीदाबाद की काफी जगहों पर आज-कल पानी भरा रहता है। पानी भरा होने के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिले के अनखीर गांव वाली सड़क का भी बुरा हाल है। यह सड़क अनखीर चौक से सोहना मोड़ तक जाती है। बीच में कुछ हिस्सा सीवर के पानी से भरा हुआ है। सीवर के पानी से लोग परेशान हैं।

    सीवर पानी भरने से एक तरफ से सड़क को बंद किया हुआ है। जिस से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काफी ऐसा लोग सोचते हैं कि फरीदाबाद को आखिर स्मार्ट सिटी का नाम क्यों दिया गया है।

    स्मार्ट सिटी की सड़कों का है बुरा हाल, सीवर का पानी रहता भरमार

    एक तरफ रोड के बंद होने से ट्रैफिक व्यवस्था ख़राब होती जा रही है। लोग अलग – अलग मार्ग से आ जा रहे हैं। जिले में कुछ भी स्मार्ट नहीं रहा है। स्मार्टनेस के नाम पर यहां कूड़ा – कचरा सीवर का पानी, गंदगी, बदबू के अलावा क्या है। मार्च में स्वच्छता सर्वेक्षण होना है। इसके लिए नगर निगम की ओर से तैयारी भी चल रही है।

    स्मार्ट सिटी की सड़कों का है बुरा हाल, सीवर का पानी रहता भरमार

    स्थानीय लोगों ने कार लगाके ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने की कोशिश की हुई है। जिले में काफी क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां सीवर लाइनों के जाम होने से लोग अब भी परेशान हैं। जिले की काफी गलियों में आवाजाही करने के लिए लोगों को गलियों में ईंटे रखनी पड़ती हैं। यह स्थिति बुजुर्ग बच्चों और महिलाओं के लिए ज्यादा पीड़ादायक बनी हुई है।

    स्मार्ट सिटी की सड़कों का है बुरा हाल, सीवर का पानी रहता भरमार

    फरीदाबाद की काफी गलियों में नाली का गंदा पानी भी बहता रहता है। काफी जगहों पर कई दिनों से सीवर ओवरफ्लो है, गंदा पानी गलियों में बहता रहता है। एक महीने से भी कम समय में शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है। ऐसे कैसे जिला स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छा रैंक हासिल करेगा।