अब आसानी से पहुँच सकेंगे सूरजकुंड, सरकार बना रही है यहां पर रास्ते

    0
    199

    अब आप काफी आसानी से सूरजकुंड तक पहुंच पाएंगे। सरकार जल्द ही आपको नया तोहफा देने जा रही है। दरअसल, किसी भी क्षेत्र के लिए बेहतर कनेक्टिविटी बहुत ज़रूरी है। और अब राष्ट्रीय राजमार्ग की सूरज कुंड रोड से सीधी कनेक्टिविटी की तैयारी हो रही है। यह कनेक्टिविटी मेवला रेलवे अंडरपास से होगी।

    बेहतर कनेक्टिविटी के ज़रिये ही आप दूरसे कोने से तीसरे कोने तक मिनटों में पहुंच सकते हैं। हालांकि, मेवला अंडरपास तैयार हुए कई महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक इसकी सूरजकुंड रोड से सीधी कनेक्टिविटी नहीं है।

    अब आसानी से पहुँच सकेंगे सूरजकुंड, सरकार बना रही है यहां पर रास्ते

    ढिलाई से चल रहे यह कार्य अब रफ़्तार पकड़ने की तैयारी में हैं। रफ़्तार पकड़ते ही अब सूरजकुंड तक पहुंचना आसान हो जाएगा। राजमार्ग से अंडरपास को पार कर वाहन चालक सेक्टर 46 से होते हुए सूरज कुंड रोड तक जा रहे हैं। इससे ना केवल वाहन चालकों को परेशानी हो रही है बल्कि सेक्टर वासी भी परेशान है।

    अब आसानी से पहुँच सकेंगे सूरजकुंड, सरकार बना रही है यहां पर रास्ते

    अब सीधा रास्ता बनते ही सेक्टरवासियों के साथ – साथ वहां जाने वाली जनता को भी राहत की सांस मिलेगी। इसलिए अब हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर 45-46 विभाज्य मार्ग बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने मेवला महाराजपुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग से लगभग 500 मीटर दिल्ली की तरफ रेलवे अंडरपास का निर्माण किया है।

    अब आसानी से पहुँच सकेंगे सूरजकुंड, सरकार बना रही है यहां पर रास्ते

    अवैध निर्माणों का पंगा भी शहर में कम नहीं है। अगर बात की जाये तो, राष्ट्रीय राजमार्ग से सेक्टर-45, 46 होते हुए सूरजकुंड क्षेत्र की सीधी कनेक्टिविटी की राह में अतिक्रमण रोड़ा बन रहा है। एक तरफ राजमार्ग और दूसरी और सेक्टर 45-46 विभाज्य मार्ग को जोड़ता है रास्ते में काफी अवैध निर्माण होने की वजह से रोड की कनेक्टिविटी सूरजकुंड रोड से नहीं हो सकी है।