शिक्षा विभाग के पास नहीं है स्कूलों का रिकॉर्ड, उड़नदस्ते की जांच अटकी

0
325

जिले में चल रहे गैर मान्यता प्राप्त और एनओसी के बिना चल रहे प्राइवेट स्कूलों का मामला शिक्षा विभाग और सीएम फ्लाइंग के बीच अटक कर रह गया है। सीएम फ्लाइंग में शिक्षा विभाग से जिले में चल रहे स्कूलों की सभी जानकारी मांगी है जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के पास नहीं है।


दरअसल जिले में ऐसे बहुत से स्कूल चल रहे हैं जो गैर मान्यता प्राप्त हैं और जिनके पास एनओसी भी नहीं है। इन सभी स्कूलों को लेकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने शिक्षा विभाग से रिकॉर्ड मांगे थे परंतु शिक्षा विभाग के पास जिले में चल रहे बहुत सारे स्कूलों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। काफी स्कूल बिना मान्यता के भी चल रहे हैं जो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

शिक्षा विभाग के पास नहीं है स्कूलों का रिकॉर्ड, उड़नदस्ते की जांच अटकी

आपको बता दें कि जिले में 500 स्कूल चल रहे हैं जिनके पास हरियाणा बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की मान्यता है वही 100 के करीब स्कूल ऐसे हैं जिनके पास मान्यता नहीं है। ऐसे स्कूल ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे हैं। जिले के कई स्कूल किराए की बिल्डिंग में चल रही है और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। इन स्कूलों के पास स्कूल को स्थापित करने के लिए जो मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए वह भी इन स्कूलों के पास नहीं है।

इन स्कूलों के पास बच्चों के खेलने के लिए उचित मैदान की व्यवस्था नहीं है। जिले के ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं जहां इस तरीके के स्कूल चल रहे हैं उनका रिकॉर्ड शिक्षा विभाग के पास नहीं है। इन सभी स्कूलों के शिकायत सीएम फ्लाइंग से की गई थी जिसके बाद सीएम फ्लाइंग ने शिक्षा विभाग से स्कूलों के रिकॉर्ड मांगे थे जिसकी जानकारी उन्हें नहीं मिल पाई है। सीएम फ्लाइंगहै इसकी भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

शिक्षा विभाग के पास नहीं है स्कूलों का रिकॉर्ड, उड़नदस्ते की जांच अटकी

वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी का कहना है कि वह जांच करा रही है। पता चला है कि कई स्कूलों का रिकॉर्ड नहीं है। यह स्कूल किस तरीके से चल रहे हैं यह जांच का विषय है।

सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक है।